वाशिंगटन : अमेरिका ने भारत में अपने दूतावासों (US embassies in India) में छात्रों तथा कामगारों समेत कई वीजा आवेदकों के लिए इस साल 31 दिसंबर तक व्यक्तिगत रूप से पेश होकर साक्षात्कार देने की अनिवार्यता में छूट दी है. अमेरिका के एक वरिष्ठ राजनयिक ने भारतीय समुदाय के नेताओं को यह जानकारी दी. जिन आवेदकों को छूट मिली हैं, उनमें छात्र (एफ, एम और अकादमिक जे वीजा), कामगार (एच-1, एच-2, एच-3 और व्यक्तिगत एल वीजा), संस्कृति और असाधारण क्षमता के लोग (ओ, पी तथा क्यू वीजा) शामिल हैं.
दक्षिण एशिया समुदाय के नेता और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के एशियाई अमेरिकियों के लिए सलाहकार अजय जैन भूटोरिया ने दक्षिण मध्य एशिया के सहायक विदेश मंत्री डोनल लू से मुलाकात (Ajay Jain Bhutoria met South Central Asia's Assistant Foreign Minister Donal Lu) के बाद कहा कि वीजा आवेदकों को इस सहयोग की काफी आवश्यकता थी. हमारे दोस्तों और करीबी परिजनों के लिए यह काफी मददगार होगा तथा उनकी कई चिंताएं खत्म और असुविधाएं दूर होंगी.