दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

अमेरिका में अवैध तरीके से रहने वाले 11 भारतीय छात्र गिरफ्तार - ऑप्टिकल इल्यूजन अभियान

अमेरिका में कई भारतीय छात्रों को गिरफ्तार किया गया है. यह सभी अमेरिका में अवैध तरीके से रह रहे थे. सभी को देश के अलग-अलग शहरों से गिरफ्तार किया गया है. सभी गिरफ्तारियां ऑप्टिकल इल्यूजन अभियान के तहत की गई हैं.

Indian students arrested
प्रतीकात्मक फोटो

By

Published : Oct 23, 2020, 3:52 PM IST

वॉशिंगटन : संघीय कानून प्रवर्तन अधिकारियों ने अमेरिका में अवैध तरीके से रहने के मामले में कुल 15 छात्रों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से 11 भारतीय हैं.

आव्रजन एवं सीमा शुल्क (आईसीई) अधिकारियों ने इन विद्यार्थियों को बोस्टन, वॉशिंगटन, ह्यूस्टन समेत कई अन्य शहरों से गिरफ्तार किया है और इनमें भारत के अलावा लीबिया के दो, सेनेगल का एक और बांग्लादेश का एक नागरिक है.

अधिकारियों के अनुसार, इन छात्रों की गिरफ्तारी ऑप्टिकल इल्यूजन अभियान के तहत की गई है. इस अभियान के तहत वैसे गैर-आव्रजक विद्यार्थियों को गिरफ्तार किया जाता है, जो ऑप्टिकल प्रैक्टिकल ट्रेनिंग (ओपीटी) कार्यक्रम का इस्तेमाल करके अमेरिका में बने रहते हैं.

इस कार्यक्रम के तहत गैर-आव्रजक विद्यार्थियों को एक साल तक उनके शिक्षा से जुड़े क्षेत्र में काम करने की अनुमति दी जाती है. वहीं, उन्हें इस एक साल के अलावा 24 महीने तक देश में काम करने की अनुमति भी दी जाती है, बशर्ते विद्यार्थी एसटीईएम (साइंस, टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग और मैथमेटिक्स) वैकल्पिक प्रैक्टिकल प्रशिक्षण में हिस्सा लें.

पढ़ें-अमेरिका से लौटाए गए 69 भारतीय, अवैध प्रवेश की कोशिश का आरोप

आईसीई ने कहा कि यह छात्र वैसी कंपनियों में काम करने का दावा कर रहे थे, जो कंपनी वास्तव में हैं ही नहीं.

वहीं, कैलिफोर्निया में एक भारतीय-अमेरिकी व्यक्ति को श्रम नियमों का उल्लंघन करने के मामले में 188 महीने जेल की सजा सुनाई गई है और तीन पीड़ितों को अदालत ने वेतन और अन्य नुकसान के लिए क्षतिपूर्ति के तौर पर 15,657 अमेरिकी डॉलर देने का आदेश दिया है.

इस मामले में आरोपी सतीश कर्तन और उनकी पत्नी शर्मिष्ठा बराई को 11 दिन की सुनवाई के बाद 14 मार्च, 2019 को श्रम कानून के उल्लंघन का दोषी पाया गया. बराई को दो अक्टूबर को 15 साल और आठ महीने की जेल की सजा सुनाई गई थी.

दंपती ने अपने घर में काम कराने के लिए विदेश से कर्मियों की भर्ती की और उनसे 18-18 घंटे तक काम कराया और कुछ को ही थोड़ा बहुत मेहनताना भी मिला था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details