वॉशिंगटनः संयुक्त राष्ट्र मिशन के मुताबिक भारतीय शांतिदूत लेफ्टिनेंट कर्नल गौरव सोलंकी कीवु झील में एक सहयोगी को बचाने की कोशिश करते हुए डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो (DRC) में मारे गए. उन्हीं की याद में MONUSCO द्वारा एक स्मारक सेवा का आयोजन किया गया. बता दें उनका शव बरामद कर लिया गया है.
जानकारी संयुक्त राष्ट्र प्रवक्ता ने दी.
बता दें कि संयुक्त राष्ट्र महासचिव के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने यहां कहा कि कीवू झील में डूबने वाले भारत के शांतिरक्षक का शव बरामद कर लिया गया है. वह रविवार से लापता था.
महासचिव की विशेष प्रतिनिधि और कांगो में मिशन की प्रमुख लीला जेरुगी ने शांतिरक्षक के परिवार एवं दोस्तों और साथ ही भारत सरकार और वहां के लोगों के प्रति संवेदनाएं जताई.