लॉस एंजिलिस : अमेरिका में वर्ष 2019 में अपनी पत्नी और तीन बच्चों की हत्या की बात कबूल करने वाले भारतवंशी आईटी पेशेवेर शंकर नगाप्पा हांगुड (Shankar Nagappa Hangud) को एक अदालत ने उम्र कैद की सज़ा सुनाई है. उसे सज़ा के दौरान पैरोल पर भी नहीं छोड़ा जा सकेगा.
केसीआरए-टीवी की बुधवार की खबर के मुताबिक, जांचकर्ताओं ने कहा कि हांगुड (55) ने कैलिफोर्निया स्थित अपने फ्लैट में कुछ दिनों के अंदर ही अपनी पत्नी और तीन बच्चों की हत्या करने का जुर्म कबूल किया है. उसका कहना था कि उसने ये आर्थिक तंगी की वजह से यह कदम उठाया.
खबर के मुताबिक, उसने प्लेसर काउंटी में सज़ा सुनाए जाने के दौरान कोई टिप्पणी नहीं की. हांगुड उस समय सुर्खियों में आया था जब उसने माउंट शास्ता पुलिस विभाग में जा कर अधिकारियों से कहा था कि उसने चार लोगों की हत्या की है. बाद में रोजविले पुलिस को उसकी पत्नी, दो बच्चों के शव जंक्शन रोड पर स्थित उसके फ्लैट में मिले.
चौथा शव माउंट शास्ता थाने के बाहर खड़ी उसकी कार में से मिला. यह शव उसके बेटे का था.
किया था आत्मसमर्पण
पुलिस ने उस वक्त कहा था कि हांगुड ने एक हफ्ते के दौरान ये हत्याएं कीं. पत्नी तथा बेटी की हत्या तीन दिन के दौरान की गई हैं. चार मृतकों की पहचान हांगुड की 46 वर्षीय पत्नी ज्योति शंकर, उसके 20 साल के बेटे वरूम शंकर और 13 वर्षीय पुत्र निश्चल हांगुड और 16 साल की बेटी गौरी हांगुड के तौर पर की गई.