पारामारिबो : भारतीय मूल के चंद्रिका प्रसाद संतोखी को लैटिन अमेरिकी देश सूरीनाम का राष्ट्रपति चुना गया है. कैरेबियन मीडिया कॉर्पोरेशन (सीएमसी) ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि देश की नेशनल एसेंबली द्वारा पूर्व न्याय मंत्री व प्रोग्रेसिव रिफार्म पार्टी (पीआरपी) के नेता संतोखी (61) को निर्विरोध चुना गया.
वह पूर्व सैन्य नेता डेसी बॉउटर्स की जगह लेंगे जिनकी नेशनल पार्टी ऑफ सूरीनाम (एनपीएस) देश में आर्थिक संकट के कारण मई में चुनाव हार गई थी.
सूरीनाम एक पूर्व डच उपनिवेश है, जहां 587,000 की आबादी में 27.4 प्रतिशत लोगों के साथ भारतीय मूल के लोग सबसे बड़ा जातीय समूह हैं.
पीआरपी मुख्यत: भारतीय समुदाय का प्रतिनिधित्व करती है और मूल रूप से इसे युनाइटेड हिंदुस्तानी पार्टी कहा जाता था.
संतोखी को विरासत में बॉउटर्स से खस्ताहाल अर्थव्यवस्था मिली है, जिन्होंने चीन और वेनेजुएला के साथ घनिष्ठ संबंध स्थापित करते हुए देश को आर्थिक समस्याओं का शिकार बना दिया.
संतोखी ने सोमवार को नेशनल असेंबली में कहा कि देश ने एक आर्थिक पतन का सामना किया है और कहा कि उनकी सरकार सूरीनाम को वापस पटरी पर लाने के लिए नीतियां बनाएगी.