दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

कनाडा : भारतीय मूल के राज चुने गए ब्रिटिश कोलंबिया विधानसभा के अध्यक्ष

भारतीय मूल के व्यक्ति को ब्रिटिश कोलंबिया विधानसभा का अध्यक्ष चुना गया है. विधायक राज चौहान समुदाय के पहले नेता हैं जो इस पद पर काबिज हुए हैं.

assembly president in british colombia
सौ. गूगल

By

Published : Dec 8, 2020, 8:23 PM IST

टोरंटो : कनाडा में भारतीय मूल के विधायक राज चौहान को ब्रिटिश कोलंबिया विधानसभा का अध्यक्ष चुना गया है. वह समुदाय के पहले नेता हैं, जो इस पद पर काबिज हुए हैं. यह जानकारी मीडिया की खबरों में दी गई है.

एक टीवी चैनल ने सोमवार को खबर दी कि ब्रिटिश कोलंबिया विधानसभा में चौहान ने बर्नेबी-एडमंड्स क्षेत्र का पांच बार प्रतिनिधित्व किया है और पिछली सरकार में वह उपाध्यक्ष थे और अध्यक्ष के तौर पर वह डेरिल प्लेकास का स्थान लेंगे.

पंजाब में जन्मे चौहान 1973 में कनाडा चले गए और खेत में काम करने लगे.

पढ़ें-कनाडा को भारत की दो टूक- किसान आंदोलन आंतरिक मामला, ट्रूडो की टिप्पणी अस्वीकार्य

अन्य प्रवासी मजदूरों के शोषण और धनी देश में गरीब और धनी के बीच भेद का उन पर काफी प्रभाव हुआ. खबर में बताया गया कि समुदाय और कामगारों के सामाजिक न्याय के लिए उन्होंने काफी योगदान दिया.

खबर में चौहान के हवाले से बताया गया, 'विधानसभा के सभी सदस्यों द्वारा यह भूमिका देने के लिए मैं वास्तव में उनका आभारी हूं.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details