दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

अमेरिका : अवैध तरीके से प्रवेश करने के आरोप में 7700 भारतीय मूल के लोग पकड़े गए - indian origin arrested in america

अमेरिका में अवैध तरीके से प्रवेश करने के आरोप में 2019 में भारतीय मूल के 7,720 लोगों को पकड़ा गया है. एनएपीए ने इस पर चिंता व्यक्त की है. पढ़ें पूरी खबर.

etv bharat
प्रतीकात्मक तस्वीर

By

Published : Feb 21, 2020, 8:36 AM IST

Updated : Mar 2, 2020, 1:02 AM IST

वॉशिंगटन : अमेरिका में अवैध तरीके से प्रवेश करने के आरोप में 2019 में भारतीय मूल के 7,720 लोगों को पकड़ा गया. इनमें से 272 महिलाएं और 591 नाबालिग थे. आधिकारिक आंकड़ों से इसका खुलासा हुआ है.

उत्तरी अमेरिका पंजाबी एसोसिएशन (एनएपीए) के कार्यकारी निदेशक सतनाम सिंह चहल ने गुरूवार को बताया कि वित्तीय वर्ष 2019 (अक्टूबर 2018 -सितंबर 2019) के दौरान 8,51,508 लोगों को पकड़ा गया. पूर्व के वित्तीय वर्ष की तुलना में इसमें 115 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई और 12 साल में यह सर्वाधिक है.

एनएपीए ने सूचना की स्वतंत्रता कानून के जरिए उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के आधार पर बताया है कि अमेरिकी सीमा सुरक्षा अधिकारियों ने वित्त वर्ष 2019 में 272 महिलाओं और 591 नाबालिगों सहित भारतीय मूल के 7720 लोगों को पकड़ा.

वर्ष 2017 में 4,620 भारतीयों को पकड़ा गया. वर्ष 2014 में 1,663, वर्ष 2015 में 3,091 और वर्ष 2016 में 3,544 लोगों को पकड़ा गया.

पढ़ें : भारत और अमेरिका के बीच मजबूत हुए हैं राजनीतिक संबंध : विशेषज्ञ

चहल ने कहा, यह बहुत चिंता की बात है कि अमेरिका में अवैध तरीके से प्रवेश करते समय अमेरिकी सीमा पर बड़ी संख्या में भारतीय मूल के नाबालिगों को पकड़ा गया.

Last Updated : Mar 2, 2020, 1:02 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details