वॉशिंगटन : अमेरिका स्थित भारतीय दूतावास ने शुक्रवार को एक एडवाइजरी जारी की है. इसमें भारतीय नागरिकों को कोरोना वायरस महामारी के कारण लगाए गए अमेरिकी प्रतिबंधों के बाद वीजा के विस्तार और अमेरिकी नागरिकता के लिए आव्रजन सेवाओं (USCIS) से संपर्क करने के लिए कहा.
यह फैसला भारत सरकार द्वारा की गई उस घोषणा के बाद लिया गया है, जिसमें कहा गया है कि 22 मार्च की मध्यरात्रि से 29 मार्च तक भारत में किसी भी अंतरराष्ट्रीय वाणिज्यिक यात्री विमान की लैंडिंग की अनुमति नहीं दी जाएगी.
दूतावास के बयान में कहा गया है, 'इन यात्रा प्रतिबंधों के मद्देनजर, सभी भारतीय नागरिकों को आवासीय परिसर के भीतर सुरक्षित व अलग-थलग रहने और CDC वेबसाइट और अन्य राज्य व संघीय सलाहकारों से संबंधित सलाह का पालन करने की सलाह दी जाती है.'
वहीं, नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने शुक्रवार को घोषणा की कि कोई भी अंतरराष्ट्रीय यात्री वाणिज्यिक विमान 22 मार्च से 29 मार्च तक भारत में किसी भी विदेशी हवाई अड्डे से उतरने के लिए उड़ान नहीं भरेगा.