दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

भारतीय चुनाव पूरे विश्व के लिए प्रेरणा, लोकतंत्र के प्रति प्रतिबद्ध है जनता : अमेरिका - माइक पोम्पियो

भारत में होने वाले चुनाव लोकतंत्र का महापर्व कहे जाते हैं. 23 मई को घोषित हुए चुनाव परिणाम के साथ इसका समापन हो गया. अमेरिका ने इस चुनाव को पूरी दुनिया के लिए प्रेरणा करार दिया है. अमेरिकी विदेश मंत्री ने भारत के लोगों की भी सराहना की है. पढ़ें प्रतिक्रियाएं

अमेरिका के उपराष्ट्रपति माइक पेंस (फाइल फोटो. साभार IANS)

By

Published : May 24, 2019, 7:48 PM IST

वॉशिंगटन: अमेरिका ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पुन: निर्वाचित होने पर बधाई दी है. उन्होंने कहा है कि भारत में हाल ही में संपन्न हुए आम चुनाव विश्व भर के लोगों के लिए प्रेरणा हैं.

अमेरिका के उपराष्ट्रपति माइक पेंस ने ट्वीट किया, 'अमेरिका के सहयोगी एवं मित्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भारत के संसदीय चुनाव में पार्टी की जीत पर बधाई.'

माइक पेंस के ट्वीट पर PM मोदी का जवाब

उन्होंने कहा, 'यह लोकतंत्र में भारत के लोगों की प्रतिबद्धता का जबरदस्त प्रदर्शन है. हम सुरक्षित एवं और समृद्ध क्षेत्र के लिए भारत के साथ काम करने को लेकर उत्सुक हैं.'

पीएम मोदी ने पेंस की बधाई पर जवाब देते हुए इस जीत को लोकतंत्र की विजय करार दिया. उन्होंने लिखा कि दोनों लोकतांत्रिक देश इसे सच्चे अर्थों में सहेजते हैं.

अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने भी प्रधानमंत्री को ट्विटर पर बधाई दी, 'भारत के चुनाव में नरेंद्र मोदी एवं राजग को जीत के लिए और ऐतिहासिक संख्या में मतदान के लिए भारतीय लोगों को बधाई. भारत का चुनाव विश्वभर के लोगों के लिए प्रेरणा.'

इस बीच, अमेरिकी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मोर्गन ओर्तागस ने कहा, 'हम बड़ी संख्या में मतदान की प्रशंसा करते हैं. करीब 66 प्रतिशत लोगों या करीब 60 करोड़ लोगों ने मतदान किया. हम भारत सरकार को इस बेहतरीन आयोजन के क्रियान्वयन की बधाई देते हैं.'

भारतीय अमेरिकी सांसद राजा कृष्णमूर्ति ने कहा कि इतने भारतीयों को अपने लोकतांत्रित अधिकार का इस्तेमाल करते देखना प्रेरणादायक है. उन्होंने कहा, 'भारत-अमेरिका साझेदारी को मजबूत करने के लिये मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत सरकार के साथ आगे काम करने का इच्छुक हूं.' पीएम मोदी को टेक्सास और ह्यूस्टन के गवर्नर ने भी बधाइयां दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details