दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

अमेरिका में फंसे भारतीय लोगों की मदद में जुटा भारतीय वाणिज्य दूतावास - Houston helping stranded Indians

कोरोना वायरस संकट से अमेरिका में भारतीय नागरिकों को सुरक्षित रखने के लिए भारतीय दूतावास हरसंभव मदद कर रहा है. ह्यूस्टन में भारतीय महावाणिज्य दूत असीम महाजन ने कहा कि दूतावास 14 मार्च से ही इस आपात स्थिति में काम कर रहा है. पढ़ें पूरी खबर...

असीम महाजन
असीम महाजन

By

Published : Apr 10, 2020, 3:46 PM IST

ह्यूस्टन : कोरोना वायरस से उपजी अप्रत्याशित स्थिति के बीच अमेरिका में फंसे हजारों भारतीय लोगों को सुरक्षित रखने के लिए भारतीय वाणिज्य दूतावास हरसंभव सहायता दे रहे हैं. भारत और दुनिया के अन्य हिस्सों में अचानक उड़ानों के रद्द होने से भारतीय छात्र, कारोबारी यात्री और परिवारों से मिलने गए लोग अमेरिका में फंसे हुए हैं.

इस अप्रत्याशिक संकट के समय अर्कंसास, कोलोराडो, कंसास, लुइसियाना, न्यू मैक्सिको, नेब्रास्का, ओक्लाहामा और टेक्सास में भारतीय-अमेरिकी राजनयिक मामलों को देखने वाले वाणिज्य दूतावास घर जाने के लिए बेसब्र लोगों को जरूरी चीजें और दिशानिर्देश देकर मदद कर रहे हैं.

ह्यूस्टन में भारतीय महावाणिज्य दूत असीम महाजन ने कहा कि दूतावास 14 मार्च से ही इस आपात स्थिति में काम कर रहा है और लोगों को जरूरी सहायता और जानकारी मुहैया करा रहा है.

हालांकि, अभी भारत की तरफ से इन लोगों को बाहर निकालने की कोई योजना नहीं है, क्योंकि 14 अप्रैल तक कोई विमान भारत नहीं जा रहा है और स्थिति के अनुसार चीजें बदल भी सकती हैं.

पढ़ें :जानें, कोरोना के बढ़ते मामलों पर चीन ने कैसे पाया काबू

वहीं यहां फंसे छात्रों को उन्होंने सकारात्मक बने रहने और घर पर रहने की सलाह दी है. उन्होंने छात्रों से कहा है कि वह सामाजिक दूरी और स्थानीय दिशा-निर्देश का पालन करें. उन्होंने कहा कि कई निजी इकाईयां लोगों को चिकित्सीय परामर्श भी दे रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details