वाशिंगटन :अमेरिका के न्यूजर्सी (New Jersey of America) में कानून प्रवर्तन एजेंसियों (law enforcement agencies) ने एक भारतीय को धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार किया है. इस भारतीय ने खुद को अमेरिकी धोखाधड़ी रोकथाम प्रतिनिधि (US Fraud Prevention Representative) बताकर बुजुर्गों से कम से कम 23 लाख डॉलर वसूला है. धोखाधड़ी के आरोपों में गिरफ्तार भारतीय का नाम आशीष बजाज (28) है. उसे मिडल डिस्ट्रिक्ट ऑफ नॉर्थ कैरोलिना में यूएस मजिस्ट्रेट जज जोए एल वेब्स्टर के समक्ष पेश किया गया है.
धोखाधड़ी अपराध के लिए उसे अधिकतम 20 साल जेल की सजा और ढाई लाख डॉलर या धोखे से कमाई गई रकम अथवा लोगों को हुए नुकसान की राशि का दुगुना जुर्माने के रूप में देना होगा.
पढ़ें :अमेरिका ने भारत को हार्पून ज्वाइंट कॉमन टेस्ट सेट की बिक्री को मंजूरी दी