वॉशिंगटन : भारतीय मूल के हजारों अमेरिकियों ने भारत के 75वें स्वतंत्रता दिवस और देश के इतिहास की बड़ी उपलब्धि का जश्न मनाने के लिए जल्दी ही समारोहों का आयोजन करना शुरू कर दिया है.
न्यूयॉर्क में प्रसिद्ध टाइम्स स्क्वायर से लेकर यहां अमेरिकी कैपिटल और देशभर के कई गवर्नरों के घरों तक, भारत का 75वां गणतंत्र दिवस बड़े पैमाने पर मनाया जा रहा है. टाइम्स स्क्वायर में 'फेडरेशन ऑफ इंडियन एसोसिएशन्स' (एफआईए) रविवार को 'बिग एप्पल' में सबसे बड़ा तिरंगा फहराएगा.
एफआईए के अध्यक्ष अंकुर वैद्य ने बताया, 'भारत में सभी 1.4 अरब लोगों के लिए यह ऐतिहासिक क्षण है. इस मौके का जश्न मनाने के लिए हम टाइम्स स्क्वायर पर सबसे बड़ा ध्वज फहराएंगे.'
उन्होंने बताया कि यह 60 वर्ग फुट का झंडा है जो 25 फुट ऊंचे स्तंभ पर फहराया जाएगा.
एंपायर स्टेट समेत अमेरिका में कई इमारतों को सप्ताहंत में तिरंगे से रौशन किया जाएगा जहां भारतीय-अमेरिकियों का एक और समूह हडसन नदी में एक नौका पर 75वें स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाएगा.