ह्यूस्टन: भारतीय-अमेरिकी गैर सरकारी संगठन 'सेवा इंटरनेशनल' को कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के दौरान अमेरिका के विभिन्न समुदायों की मदद करने के प्रयासों के लिए 'न्यूयॉर्क लाइफ फाउंडेशन' ने 50,000 डॉलर के 'लव टेक्स एक्शन' पुरस्कार से सम्मानित किया है.
'सेवा इंटरनेशनल' के अध्यक्ष अरुण कांकाणी को अमेरिका के उन 35 सामुदायिक सदस्यों में चुना गया है, जिन्हें कोविड-19 वैश्विक महामारी से निपटने के लिए असाधारण जनसेवा के कारण पुरस्कार के लिए चुना गया.
इस पुरस्कार राशि से टेक्सास की हैरिस काउंटी में कमजोर समुदायों को भोजन की किट, व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण और हैंड सैनेटाइजर आदि वितरित किए जाएंगे तथा स्कूल के बच्चों को शिक्षा के लिए मदद मुहैया कराई जाएगी.
ह्यूस्टन निवासी कांकाणी ने कहा, 'यह बहुत प्रोत्साहित करने वाला पुरस्कार है, जिसके लिए मैं बहुत आभारी हूं.'