दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

किसानों के मुद्दे का शांतिपूर्ण व निष्पक्ष हल निकाले : भारतीय-अमेरिकी सांसद रो खन्ना

भारत में कृषि कानूनों को लेकर हो रहे किसान आंदोलन पर प्रतिक्रिया देते हुए अमेरिकी सांसद रो खन्ना ने कहा कि इस मुद्दे को शांतिपूर्ण तरीके से हल करना होगा. भारतीय मूल के अमेरिकी सांसद रो खन्ना सिलिकॉन वैली से लगातार तीसरी बार कांग्रेस के लिए चुने गए हैं.

ro khanna
ro khanna

By

Published : Dec 13, 2020, 8:16 PM IST

वाशिंगटन :भारतीय मूल के अमेरिकी सांसद रो खन्ना ने भारत में किसानों के मुद्दे का शांतिपूर्ण और निष्पक्ष हल निकलने की उम्मीद जताई और कहा कि सरकार और आंदोलनरत किसानों के बीच बातचीत से वह प्रोत्साहित हैं.

खन्ना (44) सिलिकॉन वैली से लगातार तीसरी बार कांग्रेस के लिए चुने गए हैं.

उन्होंने शनिवार को ट्वीट किया, 'भारत और अमेरिका लोकतंत्र और शांतिपूर्ण प्रदर्शनों की समृद्ध परंपरा साझा करते हैं. किसान हमारे देशों की रीढ़ हैं और उनकी बातें सुनी जानी चाहिए. मैं उम्मीद करता हूं कि शांतिपूर्ण और निष्पक्ष समाधान निकलेगा.'

खन्ना के अलावा अमेरिका के कई सांसदों ने किसान आंदोलन पर अपने विचार रखे हैं और कई ने इस पर चिंता भी व्यक्त की है.

सांसद जॉन गरामेंडी ने कहा, कांग्रेस में अमेरिकी सिख कॉकस का सह अध्यक्ष होने के नाते मेरे कार्यालय को भारत में कृषि कानून के विरोध में शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों पर भीषण कार्रवाई होने की जानकारी मिली है.

पढ़ें :-कनाडा को भारत की दो टूक- किसान आंदोलन आंतरिक मामला, ट्रूडो की टिप्पणी अस्वीकार्य

जॉन ने दो अन्य सांसदों के साथ अमेरिका में भारत के रातदूत तरणजीत संधू को इस सप्ताह की शुरुआत में एक पत्र लिखा था.

पत्र में भारत सरकार से अहम लोकतांत्रिक स्वतंत्रताओं के प्रति सम्मान दिखाने और हिंद प्रशांत क्षेत्र में लोकतांत्रिक मूल्यों का मॉडल बनने की अपील की गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details