दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

कोविड टीके के प्रभावी वितरण पर ध्यान केंद्रित कर रही हैं भारतीय मूल की गीतांजलि - भारतीय मूल की गीतांजलि

गीतांजलि राव ने कहा, वह कोरोना के टीके के प्रभावी वितरण का समाधान खोजने की कोशिश में जुटी हैं. साथ ही भविष्य में वैश्विक महामारियों को रोकने के उपाय पर ध्यान केंद्रित कर रही हैं.

gitanjali
अमेरिकी वैज्ञानिक गीतांजलि राव

By

Published : Dec 14, 2020, 7:08 PM IST

Updated : Dec 14, 2020, 7:38 PM IST

न्यूयॉर्क : 'टाइम' पत्रिका की पहली 'किड ऑफ द ईयर' और भारतीय मूल की 15 वर्षीय अमेरिकी वैज्ञानिक गीतांजलि राव ने कहा, वह कोरोना वायरस के टीके के प्रभावी वितरण का समाधान खोजने की कोशिश में जुटी हैं और भविष्य में वैश्विक महामारियों को रोकने के उपाय खोजने पर ध्यान केंद्रित कर रही हैं.

गीतांजलि ने दिए साक्षात्कार में कहा, वह टीका वितरण के समाधान के लिए प्रौद्योगिकी आधारित उपकरणों के इस्तेमाल पर ध्यान केंद्रित कर रही हैं. प्रभावी टीका वितरण कोविड-19 वैश्विक महामारी से जूझ रही दुनिया के लिए चुनौती है.

पढ़ें: कौन हैं 'किड ऑफ द ईयर' गीतांजलि राव, जानें उनकी उपलब्धियां

गीतांजलि ने प्रौद्योगिकी का उपयोग कर दूषित पेयजल से लेकर अफीम की लत और साइबर धौंस जैसे मुद्दों से निपटने के मामले में शानदार कार्य किया है.टाइम की प्रथम 'किड ऑफ द ईयर' के लिये 5,000 से अधिक दावेदारों में से गीतांजलि का चयन किया गया.

टाइम 'किड ऑफ द ईयर' गीतांजलि राव

गीतांजलि ने कहा, मैं निश्चित ही वैश्विक महामारी से निपटने पर ध्यान केंद्रित करना चाहती हूं. हमारे सामने अगली सबसे बड़ी समस्या टीकों का वितरण और टीका देने संबंधी प्राथमिकता तय करना है. मैं इसे अपने डेटा और विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण से देख रही हूं.

पढ़ें:भारतीय-अमेरिकी किशोरी गीतांजलि बनीं पहली टाइम 'किड ऑफ द ईयर'

उन्होंने कहा कि वह अभी इस पर 'विचार मंथन' करने के चरण में हैं. हर व्यक्ति को टीका दिए जाने की आवश्यकता है. ऐसे में मैं विचार कर रही हूं कि टीका वितरण की योजना बनाने के लिए भविष्य सूचक विश्लेषण और डेटा मॉडल का किस प्रकार इस्तेमाल किया जा सकता है.

उन्होंने कहा कि वह 'किड ऑफ द ईयर' चुने जाने पर बहुत उत्साहित हैं. अपने कार्यों के जरिए कई लोगों के लिए प्रेरणा बनीं गीतांजलि अपनी मां भारती और पिता राम राव तथा परिवार को अपनी 'सबसे बड़ी प्रेरणा' बताती हैं. उन्होंने कहा कि वह चाहती हैं कि अधिक से अधिक लड़कियों को विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित के क्षेत्र में अध्ययन के अवसर मिलें.

Last Updated : Dec 14, 2020, 7:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details