दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

14 साल की भारतीय-अमेरिकी किशोरी को 25 हजार डॉलर का इनाम, जानें कारण - anika wins prize for covid treatment

भारतीय मूल की अमेरिकी अनिका चेबरोलू ने कहा कि मुझे अमेरिका के टॉप यंग साइंटिस्ट की लिस्ट में शामिल होने पर बेहद खुशी है. अनिका चेबरोलू को विशेष मेंटरशीप भी मिली है.

indian american girl wins prize for covid
भारतीय मूल की अमेरिकी अनिका चेबरोलू

By

Published : Oct 19, 2020, 3:55 PM IST

ह्यूस्टन: भारतीय मूल की अमेरिकी किशोरी ने एक अनोखी खोज के लिए 25,000 अमेरिकी डॉलर का इनाम जीता है. यह खोज कोविड-19 का एक संभावित उपचार प्रदान कर सकती है. भारतीय मूल की अमेरिकी अनिका चेबरोलू (14) को यह राशि '3एम यंग साइंटिस्ट चैलेंज' में शीर्ष 10 में आने के लिए मिली है.

14 साल की भारतीय-अमेरिकी किशोरी को 25 हजार डॉलर का इनाम

यह अमेरिका की एक प्रमुख माध्यमिक विद्यालय विज्ञान प्रतियोगिता है. '3एम' मिनेसोटा स्थित एक अमेरिकी विनिर्माण कंपनी है.

'3एम चैलेंज वेबसाइट' के अनुसार पिछले साल एक गंभीर 'इन्फ्लूएंजा' संक्रमण से जूझने के बाद चेबरोलू ने यंग साइंटिस्ट चैलेंज में हिस्सा लेने का फैसला किया. वह 'इन्फ्लूएंजा' का इलाज खोजना चाहती थी.

कोविड-19 के बाद सब बदल गया और सार्स-सीओवी-2 संक्रमण पर ध्यान केन्द्रित किया. उन्हें इनामी राशि के साथ ही '3एम' की विशेष मेंटरशीप भी मिली है. चेबरोलू ने कहा, 'मैं अमेरिका के शीर्ष युवा वैज्ञानिकों की सूची में शामिल होकर खुश हूं.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details