दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

कोविड-19 : भारतीय-अमेरिकी दंपती ने तैयार किया किफायती वेंटिलेटर

भारतीय मूल के अमेरिकी दंपती ने किफायती एवं वहन करने योग्य आपात वेंटिलेटर विकसित किया है. इस प्रकार के वेंटिलेटर की अमेरिका में औसत कीमत दस हजार डॉलर है. यह 'ओपन-एयरवेंटजीटी' वेंटिलेटर सांस संबंधी बीमारी से निबटने के लिए विकसित किया गया है. पढ़ें पूरी खबर...

indian american couple invents cheap ventilators for covid 19 patients
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : May 26, 2020, 9:05 PM IST

वॉशिंगटन : भारतीय मूल के अमेरिकी दंपती ने किफायती एवं वहनीय आपात वेंटिलेटर विकसित किया है, जो जल्द ही उत्पादन स्तर तक पहुंच जाएगा और भारत तथा विकासशील देशों में कम कीमत पर उपलब्ध होगा. इससे चिकित्सकों को कोविड-19 मरीजों के इलाज में मदद मिलेगी.

कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के दौरान पर्याप्त वेंटिलेटरों के अभाव की जानकारी होने पर, प्रतिष्ठित जॉर्जिया टेक जॉर्ज डब्ल्यू वुडरफ स्कूल ऑफ मेकैनिकल इंजीनियरिंग के प्रोफेसर एवं सहायक प्रमुख देवेश रंजन और अटलांटा में फिजिशियन के तौर पर काम कर रहीं उनकी पत्नी कुमुद रंजन ने महज तीन हफ्ते के भीतर आपात वेंटिलेटर विकसित किया है.

प्रोफेसर रंजन ने बताया, 'अगर आप बड़े स्तर पर इसका उत्पादन करते हैं, तो यह 100 डॉलर से कम कीमत पर तैयार किया जा सकता है. अगर निर्माता इसकी कीमत 500 डॉलर भी रखते हैं तो उनके पास बाजार से पर्याप्त लाभ कमाने का अवसर होगा.'

उन्होंने बताया कि इस प्रकार के वेंटिलेटर की अमेरिका में औसत कीमत दस हजार डॉलर है. हालांकि, रंजन ने स्पष्ट किया कि उनके द्वारा विकसित वेंटिलेटर आईसीयू वेंटिलेटर नहीं है, जो अधिक परिष्कृत होता है और जिसकी कीमत अधिक होती है.

उन्होंने बताया कि यह 'ओपन-एयरवेंटजीटी' वेंटिलेटर सांस संबंधी बीमारी से निबटने के लिए विकसित किया गया है, जो कोविड-19 मरीजों में एक आम लक्षण है. इसमें मरीज के फेफड़े अकड़ जाते हैं और सांस लेने के लिए उसे वेंटिलेटर पर रखने की जरूरत होती है.

पढ़ें :कोरोना संकट : भारतीय मूल के डॉक्टर ने ऑस्ट्रेलिया में बनाया सस्ता वेंटिलेटर

जॉर्जिया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में विकसित इस वेंटिलेटर में इलेक्ट्रॉनिक सेंसर और कंप्यूटर कंट्रोल का इस्तेमाल किया गया है, जो महत्वपूर्ण क्लिनिकिल मानकों जैसे सांस चलने की गति, प्रत्येक चक्र में फेफड़ों में आने-जाने वाली वायु, सांस लेना-छोड़ना और फेफड़ों पर दबाव को देखते हैं.

डॉ. कुमुद ने बताया, 'इस परियोजना का मकसद कम कीमत वाला अस्थाई वेंटिलेटर बनाना था, जो फिजिशियनों की मदद कर सके.' साथ ही उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के बड़े पैमाने पर प्रसार को देखते हुए विश्वभर में वेंटिलेटर की कमी होने जा रही है.

बता दें, बिहार के पटना में पले-बढ़े रंजन ने त्रिची के रीजनल इंजीनियरिंग कॉलेज से इंजीनियरिंग में स्नातक और स्नातकोत्तर डिग्री हासिल करने के बाद यूनिवर्सिटी ऑफ विस्कोनसिन-मेडिसन से पीएचडी की और पिछले छह साल से जॉर्जिया टेक में पढ़ा रहे हैं.

वहीं कुमुद छह साल की उम्र में रांची से अपने माता-पिता के साथ अमेरिका आ गईं थीं. उन्होंने अपनी मेडिकल ट्रेनिंग और रेसिडेंसी न्यू जर्सी में पूरी की है.

दंपती का मानना है कि भारत के पास कम कीमत वाले वेंटिलेटर बनाने तथा विश्वभर में किफायती दरों पर उसका निर्यात करने की क्षमता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details