नई दिल्ली : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जल्द ही भारत दौरे पर आने वाले हैं. ऐसे में अपनी आधिकारिक यात्रा के दौरान ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप नई दिल्ली के अलावा गुजरात की यात्रा करेंगे.
गौरतलब है कि व्हाइट हाउस ने मंगलवार को इसकी घोषणा की. अमेरिका के राष्ट्रपति बनने के बाद यह उनकी पहली भारत यात्रा होगी.
व्हाइट हाउस ने कहा कि सप्ताहांत में एक फोन कॉल के दौरान राष्ट्रपति ट्रंप और पीएम मोदी ने इस यात्रा पर सहमति व्यक्त की थी. व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव स्टेफनी ग्रिशम ने बताया कि ट्रम्प की पत्नी मेलानिया ट्रम्प भी उनके साथ भारत जाएंगी. वे 24 और 25 फरवरी की इस दो दिवसीय यात्रा के दौरान नई दिल्ली और अहमदाबाद जाएंगे.
ग्रिशम ने बताया कि सप्ताहांत में फोन पर हुई बातचीत में ट्रम्प और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सहमति जताई कि यह यात्रा भारत-अमेरिका रणनीतिक साझेदारी को और सुदृढ़ करेगी तथा अमेरिकी-भारतीय लोगों के बीच मजबूत एवं स्थायी संबंधों को रेखांकित करेगी.
पढ़ें : ट्रंप ने राजनाथ सिंह और जयशंकर से मुलाकात की, भारत-अमेरिका संबंधों पर चर्चा