दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

India US relations in 2022 : कोरोना से लड़ाई, Quad समेत कई अन्य मुद्दों पर साथ बढ़ेंगे दोनों देश - China aggressive on India border

भारत और अमेरिका को कोविड-19 वैश्विक महामारी से निपटने, जलवायु परिवर्तन, चतुष्पक्षीय सुरक्षा संवाद (Quadrilateral Security Dialogue-QUAD) और नई एवं उभरती प्रौद्योगिकियों समेत व्यापक पहलों पर साथ आगे बढ़ने की उम्मीद है.

White House Press Secretary Jen Psaki
व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन साकी

By

Published : Jan 11, 2022, 10:24 AM IST

वॉशिंगटन : व्हाइट हाउस ने एक बयान में कहा है कि भारत अमेरिका के 2022 में कई पहलों पर आगे बढ़ने की उम्मीद है. व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन साकी (White House Press Secretary Jen Psaki) ने कहा, 'जैसा कि आप जानते हैं कि पिछले सितंबर में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (US president Joe Biden) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की व्हाइट हाउस में मेजबानी (PM Modi hosted at White House) की थी और उनकी बैठक का मकसद अमेरिका-भारत संबंधों के इतिहास में एक नया अध्याय शुरू करना था. उस समय, दोनों नेताओं ने अमेरिका और भारत के बीच संबंधों को लेकर अपने साझा दृष्टिकोण को साझा किया था और हम इस साल निकटता से मिलकर काम करना जारी रखेंगे.'

साकी से 2022 में भारत और अमेरिका के संबंधों के संदर्भ में बाइडेन प्रशासन के एजेंडे पर सवाल किया गया था, जिसके जवाब में उन्होंने कहा, 'आप उम्मीद कर सकते हैं कि हमारी सरकारें वैश्विक महामारी से लड़ने के लिए सहयोग से लेकर, जलवायु परिवर्तन से निपटने के प्रयास तेज करने, द्विपक्षीय तरीके से और क्वाड के जरिए काम करने, व्यापार एवं निवेश में सहयोग बढ़ाने, साइबर और नई एवं उभरती प्रौद्योगिकी तक व्यापक पहलों में आगे बढ़ेंगीं.'

लोकतांत्रिक मूल्यों को मजबूत करने पर ध्यान
साकी ने कहा, 'हम हमेशा की तरह वार्ता जारी रखेंगे, हम हमारे लोगों के बीच गहरे संबंधों और हमारे संबंधों के आधार हमारे साझा लोकतांत्रिक मूल्यों को मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित करेंगे. निस्संदेह, हम यहां से संबंधों को आगे बढ़ाएंगे.'

साझेदारों के साथ रहेगा अमेरिका
भारत के साथ लगती सीमा पर चीन के आक्रामक व्यवहार (China aggressive on India border) संबंधी एक और सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि अमेरिका हालात पर लगातार नजर रख रहा है. साकी ने कहा, 'हम इस मामले पर अपने साझेदारों के साथ खड़े रहेंगे.'

यह भी पढ़ें-अमेरिका, भारत ने हिंद-प्रशांत क्षेत्र में साझा हितों को प्रोत्साहित करने की प्रतिबद्धता जताई

चीन के डरावने प्रयासों से चिंतित
उन्होंने कहा, 'हम हालात पर निकटता से नजर रख रहे हैं. हम इन सीमा विवादों के वार्ता के जरिए तथा शांतिपूर्ण समाधान का समर्थन करते हैं. हम इस बात को लेकर स्पष्ट रहे हैं कि हम क्षेत्र में चीन के व्यवहार को किस प्रकार देखते हैं. हमारा मानना है कि यह अस्थिर करने वाला हो सकता है और हम अपने पड़ोसियों को डराने की चीन की कोशिश से चिंतित हैं.'

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details