वॉशिंगटन : व्हाइट हाउस ने एक बयान में कहा है कि भारत अमेरिका के 2022 में कई पहलों पर आगे बढ़ने की उम्मीद है. व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन साकी (White House Press Secretary Jen Psaki) ने कहा, 'जैसा कि आप जानते हैं कि पिछले सितंबर में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (US president Joe Biden) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की व्हाइट हाउस में मेजबानी (PM Modi hosted at White House) की थी और उनकी बैठक का मकसद अमेरिका-भारत संबंधों के इतिहास में एक नया अध्याय शुरू करना था. उस समय, दोनों नेताओं ने अमेरिका और भारत के बीच संबंधों को लेकर अपने साझा दृष्टिकोण को साझा किया था और हम इस साल निकटता से मिलकर काम करना जारी रखेंगे.'
साकी से 2022 में भारत और अमेरिका के संबंधों के संदर्भ में बाइडेन प्रशासन के एजेंडे पर सवाल किया गया था, जिसके जवाब में उन्होंने कहा, 'आप उम्मीद कर सकते हैं कि हमारी सरकारें वैश्विक महामारी से लड़ने के लिए सहयोग से लेकर, जलवायु परिवर्तन से निपटने के प्रयास तेज करने, द्विपक्षीय तरीके से और क्वाड के जरिए काम करने, व्यापार एवं निवेश में सहयोग बढ़ाने, साइबर और नई एवं उभरती प्रौद्योगिकी तक व्यापक पहलों में आगे बढ़ेंगीं.'
लोकतांत्रिक मूल्यों को मजबूत करने पर ध्यान
साकी ने कहा, 'हम हमेशा की तरह वार्ता जारी रखेंगे, हम हमारे लोगों के बीच गहरे संबंधों और हमारे संबंधों के आधार हमारे साझा लोकतांत्रिक मूल्यों को मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित करेंगे. निस्संदेह, हम यहां से संबंधों को आगे बढ़ाएंगे.'