दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

पाक ने संरा महासभा में उठाया कश्मीर का मुद्दा, भारत ने लिए आड़े हाथ

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने शुक्रवार को संयुक्त राष्ट्र जनरल एसेम्बली में जैसे ही अपना संबोधन शुरू किया, वह भारत के खिलाफ हमलावर हो गए. उन्होंने देखते ही देखते झूठ का अंबार लगा दिया.

kashmir issue
टी एस तिरुमूर्ति

By

Published : Sep 26, 2020, 11:09 AM IST

न्यूयॉर्क :संयुक्त राष्ट्र महासभा में जम्मू-कश्मीर का मुद्दा उठाने पर भारत ने पाकिस्तान पर पलटवार करते हुए कहा कि इस्लामाबाद ने एक बार फिर झूठ दोहराया और निजी हमले किए.

संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि, राजदूत टी एस तिरुमूर्ति ने ट्वीट किया कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का बयान एक और कूटनीति गिरावट है. एक और झूठ का पुलिंदा, निजी हमले और पाकिस्तान के अल्पसंख्यकों पर अत्याचारों के साथ-साथ सीमा-पार आतंकवाद को छिपाने का प्रयास है.

पढ़ें: आज संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री मोदी

संयुक्त राष्ट्र महासभा के 75वें सत्र में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने अपने पहले से रिकॉर्ड किए वीडियो संबोधन में जम्मू-कश्मीर समेत भारत के आतंरिक मामलों का जिक्र किया था. जब खान के संबोधन में भारत का जिक्र आया, तब संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी मिशन के प्रथम सचिव मिजितो विनितो महासभा हॉल से बाहर चले गए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details