वाशिंगटन : विश्व बैंक के अनुसार, धन प्रेषण के मामले में दुनिया के सबसे बड़े प्राप्तकर्ता भारत में 2021 में विदेशों से 87 अरब डॉलर भेजे गए, जिसमें से 20 प्रतिशत से अधिक निधि अमेरिका से भेजे गए. भारत में सबसे अधिक धन अमेरिका से भेजे गए.
वाशिंगटन स्थित विश्व बैंक ने बुधवार को जारी अपनी रिपोर्ट में कहा कि भारत के बाद चीन, मैक्सिको, फिलीपींस और मिस्र का स्थान हैं. रिपोर्ट में कहा गया कि भारत में धन प्रेषण 2022 में तीन प्रतिशत बढ़कर 89.6 अरब डॉलर होने का अनुमान है, क्योंकि अरब देशों से लौटने वाले लोगों का एक बड़ा हिस्सा वापसी का इंतजार कर रहा है.
ये भी पढ़ें - भारतीय अर्थव्यवस्था कोविड-19 संकट से उबर रही है : विश्व बैंक