दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

UN में बोले तिरूमूर्ति, आतंकवाद के खिलाफ आवाज उठाने से संकोच नहीं करेगा भारत - UN में बोले तिरूमूर्ति

संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि टी एस तिरूमूर्ति ने सुरक्षा परिषद में एक कार्यक्रम के दौरान कहा, भारत आतंकवाद जैसे मानवता के साझा दुश्मनों के खिलाफ अपनी आवाज उठाने से संकोच नहीं करेगा. बता दें कि पंद्रह सदस्यीय सुरक्षा परिषद में भारत का एक जनवरी से अस्थायी सदस्य के रूप में 2021-22 का कार्यकाल प्रारंभ हुआ.

UN में बोले तिरूमूर्ति
UN में बोले तिरूमूर्ति

By

Published : Jan 5, 2021, 12:44 PM IST

वॉशिंगटन : संयुक्त राष्ट्र में भारत के राजदूत ने सोमवार को कहा, भारत आतंकवाद जैसे मानवता के साझा दुश्मनों के खिलाफ अपनी आवाज उठाने से संकोच नहीं करेगा. उन्होंने कहा, भारत सुरक्षा परिषद में अपने कार्यकाल का उपयोग अंतरराष्ट्रीय शांति एवं सुरक्षा से जुड़े मसलों का मानव-केंद्रित एवं समावेशी समाधान के लिए करेगा.

संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि टी एस तिरूमूर्ति ने यहां सुरक्षा परिषद में एक कार्यक्रम के दौरान यह बात कहीं. इस कार्यक्रम में सुरक्षा परिषद के पांच नये अस्थायी सदस्यों-भारत, नार्वे, केन्या, आयरलैंड और मैक्सिको के झंडे लगाये गये.

पंद्रह सदस्यीय सुरक्षा परिषद में भारत का एक जनवरी से अस्थायी सदस्य के रूप में 2021-22 का कार्यकाल प्रारंभ हुआ. तिरूमूर्ति ने भारतीय तिरंगा लगाया और कहा कि भारत आठवीं बार सुरक्षा परिषद का सदस्य बना है.

पढ़ें : संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में लगा तिरंगा, जानें वजह

उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि भारत अपने कार्यकाल का उपयोग अंतरराष्ट्रीय शांति एवं सुरक्षा से जुड़े मसलों का मानव-केंद्रित एवं समावेशी समाधान के लिए करेगा और वह विकासशील दुनिया की आवाज बनेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details