वाशिंगटन : अमेरिका के जो बाइडेन प्रशासन (Biden Administration) ने सांसदों को बताया है कि महामारी की दूसरी लहर (second wave of pandemic) आने के बाद भारत ने दुनिया के बाकी हिस्सों में टीकों की आपूर्ति रोक दी जिसके परिणामस्वरूप वैश्विक स्तर पर कोविड-19 टीकों (COVID-19 vaccines) की कमी हो गई.
यूनाइटेड स्टेट एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट (यूएसएआईडी) की प्रशासक सामंथा पावर ने कांग्रेस की समिति को बताया, 'ऐसे समय जब कोरोना वायरस का डेल्टा स्वरूप दुनिया भर में फैल रहा है वैश्विक स्तर पर टीकों की आपूर्ति घट गयी है.'
उन्होंने कहा कि सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने उन करोड़ों टीकों की आपूर्ति को रोक लिया जिनकी आपूर्ति 'कोवैक्स' (COVAX) पहल के जरिए होनी थी. यूरोप अभी भी महामारी की चपेट में है और आशा है कि जल्द वहां स्थिति ठीक होगी.