वाशिंगटन: व्हाइट हाउस ने कहा कि भारत, क्वाड(Quad) को आगे बढ़ाने वाली ताकत(India is driving force behind Quad) और क्षेत्रीय विकास का इंजन है. मेलबर्न में क्वाड समूह के सदस्य देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक के बाद व्हाइट हाउस ने यह बात कही है. बता दें कि भारत, अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया क्वाड के सदस्य देश हैं.
व्हाइट हाउस की प्रधान उप प्रेस सचिव कैरीन जीन पियरे ने यहां संवाददाताओं से कहा, हम इस बात को मानते हैं कि भारत समान सोच रखने वाला साझेदार, दक्षिण एशिया एवं हिंद महासागर में अग्रणी, दक्षिण पूर्व एशिया में सक्रिय एवं उससे जुड़ा हुआ, क्वाड को आगे बढ़ाने वाली शक्ति और क्षेत्रीय विकास का एक इंजन है.
उन्होंने मेलबर्न में हुई बैठक के बारे में कहा, यह यूक्रेन में जारी रूस के संकट पर चर्चा करने का अवसर था. उन्होंने उस खतरे पर चर्चा की, जो रूस के कारण न केवल यूक्रेन के लिए, बल्कि क्षेत्र और दुनिया में सुरक्षा एवं समृद्धी का दशकों से आधार रही अंतरराष्ट्रीय नियम आधारित व्यवस्था के लिए पैदा हुआ है.