दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

बाइडेन प्रशासन ने भारत को बताया 'सच्चा मित्र', कोरोना वैक्सीन को लेकर की तारीफ - बाइडेन प्रशासन

जो बाइडेन प्रशासन ने भारत को 'सच्चा मित्र' बताया. साथ ही कहा कि हम वैश्विक स्वास्थ्य में भारत की भूमिका की सराहना करते हैं, जिसने दक्षिण एशिया में कोविड-19 टीके की लाखों खुराक साझा की हैं.

america
भारत की सराहना

By

Published : Jan 23, 2021, 8:29 AM IST

न्यूयार्क : अमेरिका के जो बाइडेन प्रशासन ने दक्षिण एशिया के कई देशों को कोविड-19 टीके की आपूर्ति करने के लिए भारत की सराहना की है और भारत को 'एक सच्चा दोस्त' बताया है, जो वैश्विक समुदाय की मदद के लिए अपने फार्मास्युटिकल क्षेत्र का उपयोग कर रहा है.

अमेरिका के विदेश विभाग के दक्षिण एवं मध्य एशिया मामलों के ब्यूरो की ओर से ट्वीट किया गया, हम वैश्विक स्वास्थ्य में भारत की भूमिका की सराहना करते हैं, जिसने दक्षिण एशिया में कोविड-19 टीके की लाखों खुराक साझा की हैं. भारत की ओर से टीके की मुफ्त खेप की आपूर्ति मालदीव, भूटान, बांग्लादेश और नेपाल के साथ शुरू हुई और यह दूसरों के लिए भी विस्तारित होगी. भारत एक सच्चा मित्र है, जो वैश्विक समुदाय की मदद के लिए अपने फार्मास्युटिकल क्षेत्र का उपयोग कर रहा है.

नेपाल, बांग्लादेश, भूटान और मालदीव को भारत ने अपनी 'पड़ोसी पहले' नीति के तहत अनुदान सहायता के तौर पर कोविड-19 टीका भेजा है. भारत कोरोना वायरस टीकाकरण का अभियान पहले ही बड़े पैमाने पर शुरू कर चुका है, जिसके तहत देश भर में दो टीके-कोविशील्ड और कोवैक्सीन अग्रिम मोर्चे पर लगे कर्मियों को दिये जा रहे हैं.

पढ़ें :ट्रंप से निराशा हाथ लगने के बाद अब किम की नजर बाइडेन प्रशासन पर

भारत ने भूटान को कोविशील्ड टीके की 150,000 खुराक और मालदीव को 100,000 खुराकें भेजी हैं, जबकि बांग्लादेश को कोविड-19 टीकों की 20 लाख से अधिक खुराक और नेपाल को 10 लाख खुराक भेजी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details