दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

भारत की जवाबी कार्रवाई: अमेरिका से आने वाले 28 उत्पादों पर बढ़ाया प्रशुल्क - भारत अमेरिका व्यापारिक संबंध

सरकार ने अमेरिका के खिलाफ व्यापारिक जवाबी कार्रवाई की है. इसके तहत सरकार ने सेब से लेकर बादम और दालों सहित 28 अन्य अमेरिकी उत्पादों पर प्रशुल्क बढ़ाने की अधिसूचना जारी की है. जानें क्या है पूरा मामला...

डिजाइन इमेज

By

Published : Jun 16, 2019, 5:46 PM IST

Updated : Jun 16, 2019, 7:06 PM IST

नई दिल्ली: सरकार ने अमेरिका में उत्पादित या वहां से आयात किये जाने वाले बादाम, अखरोट और दालों सहित 28 विनिर्दिष्ट वस्तुओं पर प्रशुल्क बढ़ाने की अधिसूचना जारी की है. सरकार ने अमेरिका के खिलाफ जवाबी व्यापारिक कार्रवाई के तहत ये कार्य किया है.

सूचना से संबंधित जानकारी

भारत की अमेरिका के खिलाफ जवाबी कार्रवाई
आपको बता दें, अमेरिका के खिलाफ जवाबी व्यापारिक कार्रवाई के तहत बढ़ाई गई नई दरें आज से ही लागू हो जाएंगी. इस कार्रवाई से इन वस्तुओं का निर्यात करने वाले अमेरिकी कारोबारी प्रभावित होंगे और प्रशुल्क बढ़ने से भारत में इन वस्तुओं का आयात महंगा हो जाएगा.

सूचना से संबंधित जानकारी

CBIC ने जारी की अधिसूचना
केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड (CBIC) ने 30 जून 2017 की अपनी एक पुरानी अधिसूचना को संशोधित करते हुए शनिवार को संबंधित अधिसूचना जारी की है. CBIC ने कहा है कि इस अधिसूचना के तहत 'अमेरिका में उत्पादित या वहां से निर्यातित 28 विनिर्दिष्ट उत्पादों पर प्रतिकारात्मक प्रशुल्क लगाए जाएंगे.'

क्या कहती है अधिसूचना
बता दें, इस अधिसूचना में कहा गया है कि अमेरिका को छोड़ कर बाकी देशों से इन वस्तुओं पर व्यापार में तरजही देश (MFN) की व्यवस्था के तहत पहले से लागू दरें पूर्ववत बनी रहेंगी. पहले अमेरिका की 29 वस्तुओं के खिलाफ कार्रवाई की बात थी. इस कार्रवाई में भारत को 21.7 करोड़ रुपये का अतिरिक्त राजस्व प्राप्त हो सकता है.

पढ़ें:भारत धार्मिक आधार पर हिंसा की तेजी से निंदा करे : ट्रंप प्रशासन

विशेष प्रकार की झींगा मछली सूची से बाहर
भारत के इस्पात और एल्युमरीनियम पर अमेरिका में शुल्क बढ़ाए जाने के बाद सरकार ने अमेरिका के खिलाफ यह कार्रवाई करने का निर्णय गत वर्ष 21 जून को ही ले लिया था पर इसे कई बार टाल दिया गया था. बता दें, पहले 29 वस्तुओं पर शुल्क बढ़ाने की योजना थी पर अधिसूचना में विशेष प्रकार की झींगा मछली को सूची से निकाल दिया गया है.

क्या है पूरा मामला
गौरतलब है, अमेरिका ने पिछले साल भारत से कुछ इस्पात वस्तुओं पर 25 प्रतिशत और एल्यूमीनियम के कुछ उत्पादों पर 10 प्रतिशत का शुल्क लगाया था. हालांकि, पहले इन पर वहां कोई प्रशुल्क नहीं लगाया जाता था.

इन उत्पादों पर बढ़ा कर
भारत ने जवाबी कार्रवाई में अखरोट पर शुल्क 30 प्रतिशत से बढ़ा कर 120 प्रतिशत और काबुली चना, चना और मसूर दाल पर शुल्क 30 प्रतिशत से बढ़ा कर 70 प्रतिशत कर दिया है. कुछ अन्य दालों पर प्रशुल्क 40 प्रतिशत तक किया गया है. वहीं अमेरिका से आने वाले बोरिक एसिड और ढलाई के सांचे बांधने में काम आने वाले बाइंडर पर 7.5 प्रतिशत की दर से शुल्क लागू होगा.

सूचना से संबंधित जानकारी

बातचीत में नहीं सुलझे दोनों देशों के व्यापारिक मुद्दों
अमेरिका ने भारत को व्यापार में वरीयता की अपनी सामान्य व्यवस्था (GSP) के तहत प्रशुल्क मुक्त निर्यात की सुविधा पांच जून को खत्म कर दी. इससे पहले उम्मीद थी कि बातचीत में व्यापारिक मुद्दों का समाधान हो जाएगा. GSP की छूट समाप्त होने से भारत से सालाना 5.5 अरब डालर मूल्य का निर्यात प्रभावित होने का अनुमान है.

भारत अमेरिका को इतना सालाना निर्यात करता है
भारत अमेरिका को सालाना 1.5 अरब डालर का इस्पात और एल्यूमीनियम उत्पादों का निर्यात करता है. 2017-18 में भारत से अमेरिका को निर्यात 47.9 अरब डालर और आयात 26.7 अरब डालर के बराबर था.

Last Updated : Jun 16, 2019, 7:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details