दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

भारत का अमेरिका की घरेलू राजनीति की ओर निर्दलीय रुख है : जयशंकर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ह्यूस्टन रैली में 'अबकी बार ट्रम्प सरकार का जो नारा दिया था.' इस पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि 'हमारा अमेरिका की घरेलू राजनीति की ओर निर्दलीय रुख रहा है. हमारा रुख यही है कि इस देश में जो भी होता है वह उनकी राजनीति है, न कि हमारी.' जानें उन्होंने और क्या कुछ कहा..

विदेश मंत्री एस जयशंकर

By

Published : Oct 1, 2019, 9:43 AM IST

Updated : Oct 2, 2019, 5:20 PM IST

वाशिंगटन: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अमेरिका की घरेलू राजनीतिक की तरफ भारत के निर्दलीय रुख को दोहराते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ह्यूस्टन रैली में 'अबकी बार ट्रम्प सरकार का जो नारा दिया था, वह महज उसका संदर्भ था जो डोनाल्ड ट्रम्प ने अपने राष्ट्रपति चुनाव प्रचार अभियान के दौरान भारतीय-अमेरिकी समुदाय का प्यार हासिल करने के लिए कहा था.

वाशिंगटन की तीन दिवसीय यात्रा पर आए जयशंकर ने इस बात को सिरे से नकार दिया कि प्रधानमंत्री ने 2020 के चुनाव अभियान के लिए ट्रम्प की उम्मीदवारी का समर्थन करने के लिए ऐसा कहा था.

ह्यूस्टन रैली में मोदी द्वारा इस्तेमाल किए गए नारे के भविष्य पर पड़ने वाले प्रभाव के बारे में भारतीय पत्रकारों के सवाल के जवाब में जयशंकर ने कहा, 'नहीं, उन्होंने ऐसा नहीं कहा था.'

उन्होंने कहा, 'मेरा मानना है कि प्रधानमंत्री ने जो कहा, उस पर कृपया सावधानीपूर्वक ध्यान दें. मेरी याददाश्त के मुताबिक प्रधानमंत्री ने जो कहा वह ट्रम्प ने इस्तेमाल किया था तो प्रधानमंत्री पहले की बात कर रहे थे.

पढ़ें:पहली बार अमेरिका दांव पर लगा है, डेमोक्रेट्स से खतरा : ट्रंप

विदेश मंत्री ने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि हमें बातों का गलत अर्थ निकालना चाहिए. मुझे नहीं लगता कि ऐसा करके आप किसी के लिए अच्छा कर रहे हैं.'

गौरतलब है कि 22 सितंबर को ह्यूस्टन में 50,000 से अधिक भारतीय अमेरिकियों के जनसमूह को संबोधित करते मोदी ने कहा था, 'उम्मीदवार ट्रम्प के' अबकी बार ट्रम्प सरकार शब्दों की गूंज ऊंची और स्पष्ट है.

जयशंकर ने पत्रकारों से सटीक रिपोर्ट देने का अनुरोध करते हुए कहा, 'मेरा मतलब है कि वह (मोदी) जो बात कर रहे थे उसके बारे में काफी स्पष्ट थे. वह जो कह रहे थे, वह वही है जो उम्मीदवार के तौर पर कहा गया था, जो दिखाता है कि आप उम्मीदवार के तौर पर भी भारत और उसके लोगों से जुड़ने की कोशिश कर रहे हैं.

उन्होंने कहा, 'हमारा अमेरिका की घरेलू राजनीति की ओर निर्दलीय रुख रहा है. हमारा रुख यही है कि इस देश में जो भी होता है वह उनकी राजनीति है, न कि हमारी.'

Last Updated : Oct 2, 2019, 5:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details