नई दिल्ली: भारत ने संयुक्त राष्ट्र की एक उच्च स्तरीय टीम को दक्षिण एशिया क्षेत्र में बढ़ते आतंकवाद की अपनी चिंताओं से अवगत कराया है. इसमें नई और उभरती प्रौद्योगिकियों तथा मानव रहित हवाई प्रणालियों के दुरुपयोग से संभावित खतरे भी शामिल हैं. विदेश मंत्रालय के अनुसार 8 से 10 मार्च तक देश की यात्रा के दौरान संयुक्त राष्ट्र विश्लेषणात्मक सहायता और प्रतिबंध निगरानी टीम के विशेषज्ञों के दल को भारत की चिंताओं से अवगत कराया गया.
मंत्रालय ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र के विशेषज्ञ नई दिल्ली के आमंत्रण के बाद भारत आएं. महत्वपूर्ण सदस्य देशों के साथ टीम के नियमित परामर्श के तहत यह संवाद हुआ. विदेश मंत्रालय ने बताया की आईएसआईएल (दाएश), अलकायदा और तालिबान से संबंधित संयुक्त राष्ट्र विश्लेषणात्मक सहायता और प्रतिबंध निगरानी टीम के विशेषज्ञों की एक टीम ने आठ से 10 मार्च तक भारत का दौरा किया.