मिनास गेरेस की सरकारी आपात सेवा ने बताया कि लोगों की तलाश का कार्य जारी है.
ब्राजील बांध ढहने की घटना में मृतक संख्या 121 पहुंची - southeast brazil
ब्रमाडिन्हो: दक्षिण पूर्वी ब्राजील में एक बांध ढहने की घटना में मरने वालों की संख्या 121 हो गई है वहीं 226 लोग अब भी लापता हैं. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
फाइल फोटो
घटना 25 जनवरी को ब्रमाडिन्हो के पास हुई थी. लापता लोगों के मारे जाने की आशंका है क्योंकि पिछले एक सप्ताह से कोई भी जीवित नहीं मिला है.