दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

ब्राजील बांध ढहने की घटना में मृतक संख्या 121 पहुंची - southeast brazil

ब्रमाडिन्हो: दक्षिण पूर्वी ब्राजील में एक बांध ढहने की घटना में मरने वालों की संख्या 121 हो गई है वहीं 226 लोग अब भी लापता हैं. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

फाइल फोटो

By

Published : Feb 3, 2019, 11:20 AM IST


मिनास गेरेस की सरकारी आपात सेवा ने बताया कि लोगों की तलाश का कार्य जारी है.

घटना 25 जनवरी को ब्रमाडिन्हो के पास हुई थी. लापता लोगों के मारे जाने की आशंका है क्योंकि पिछले एक सप्ताह से कोई भी जीवित नहीं मिला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details