दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

बढ़ रहे संक्रमण के मामले, विश्व में टीकों की आपूर्ति कम कर सकता है भारत : गावी - india vaccines

'ग्लोबल एलायंस फॉर वैक्सीन एंड इम्यूनाइजेशन' (गावी) के प्रमुख ने कहा कि भारत में अचानक कोविड-19 के मामले बढ़ने के कारण वह दुनियाभर में टीकों की आपूर्ति कम कर सकता है.

कोविड-19
कोविड-19

By

Published : Apr 6, 2021, 10:25 AM IST

वाशिंगटन : 'ग्लोबल एलायंस फॉर वैक्सीन एंड इम्यूनाइजेशन' (गावी) के प्रमुख ने कहा कि भारत में अचानक कोविड-19 के मामले बढ़ने के कारण वह दुनियाभर में टीकों की आपूर्ति कम कर सकता है.

गावी के सीईओ सेठ बर्कली ने 'सीबीएस न्यूज' को दिये एक साक्षात्कार में कहा, भारत दुनिया में विकासशील देशों के लिए सबसे अधिक टीकों की आपूर्ति कर रहा है. भारत में कोविड-19 की नई लहर के मद्देनजर भारत सरकार ने अपने टीकाकरण कार्यक्रम का विस्तार किया है. इसका मतलब है कि उसे और अधिक डाेज की जरूरत होगी, यानी वे दुनिया में कम टीकों की आपूर्ति कर पाएंगे.

उन्होंने कहा, हम मार्च और अप्रैल में टीके की नौ करोड़ खुराक मिलने की उम्मीद कर रहे थे और अब हमें संदेह है कि हमें इतनी खुराक मिल पाएगी.

गावी अलायंस सार्वजनिक-निजी वैश्विक स्वास्थ्य साझेदारी है, जो विकासशील देशों के लिए टीके प्रदान करने का काम करती है.

बर्कली ने कहा, लेकिन उम्मीद अब भी बरकरार है क्योंकि धनी देश अपनी अधिकतर आबादी को टीके मुहैया करा रहे हैं. हमें उम्मीद है कि वे जल्द ही बाकी विश्व के लिए भी टीके उपलब्ध कराएंगे, उदाहरण के तौर पर अमेरिका के पास केवल 'मॉडर्ना', 'फाइजर' और जेएंडजे के टीके नहीं, बल्कि उसके पास 'नोवावैक्स' और एस्ट्राजेनेका के टीके भी माैजूद हैं.

उन्होंने कहा, इन्हें उपलब्ध कराया जा सकता है, इससे विश्व में टीकों की आपूर्ति में एक बड़ी मदद मिलेगी.

इसे भी पढ़ें :कोविड-19 के मामले बढ़ने के बाद बांग्लादेश में सात दिन का लॉकडाउन लगा

ABOUT THE AUTHOR

...view details