मेम्फिस (अमेरिका) :अमेरिका में कानून प्रवर्तन इकाई 'स्वाट' के दल ने उस व्यक्ति को मार गिराया है, जिसने अपनी महिला मित्र को घायल करके बंधक बना रखा था.
अधिकारियों ने बताया कि 49 वर्षीय जोनाथन डारसॉ को शेल्बी काउंटी के अधिकारियों ने गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई.
टेनेसी के जांच ब्यूरो की ओर से बताया गया कि फायेटे काउंटी के अधिकारियों को जानकारी मिली थी कि एक व्यक्ति ने अपनी महिला मित्र को गोली मारकर घायल कर दिया और फिर बंधक बना लिया. हालांकि बाद में उसने महिला को जाने दिया, लेकिन खुद घर में कैद हो गया.