संयुक्त राष्ट्र: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने मंगलवार को कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने ईरान के साथ तनाव कम करने के लिए उनसे मध्यस्थता करने को कहा है, वहीं ट्रंप ने खान के बयान से ठीक उलट कहा कि पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने इसके लिए उनसे सम्पर्क किया था लेकिन अभी कुछ भी तय नहीं है.
बता दें कि संयुक्त राष्ट्र महासभा के 74वें सत्र से इतर खान ने ट्रम्प और ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी से मुलाकात की थी.
खान ने न्यूयॉर्क में पत्रकारों से कहा, 'ट्रम्प ने मुझसे पूछा क्या हम तनाव कम कर सकते हैं या कोई अन्य समझौता कर सकते हैं. उन्होंने कहा, ' हां, हमने यह सूचना पहुंचा दी है और हम अपनी पूरी कोशिश कर रहे हैं.'
पढ़ें:जब PAK पत्रकार के सवाल पर बोले ट्रंप- इमरान से पूछा, 'कहां से लाते हो ऐसे पत्रकार'
उन्होंने कहा, ' मैंने राष्ट्रपति ट्रम्प के साथ बैठक के बाद कल तत्काल राष्ट्रपति (ईरान के) रूहानी से बात की. मैं अभी इस पर अधिक जानकारी नहीं दे सकता सिवाय इसके कि हम मध्यस्थता की कोशिश कर रहे हैं.
खान ने कहा कि इस महीने की शुरुआत में सऊदी अरब के वली अहद ने भी मुझसे ईरानी राष्ट्रपति से बात करने को कहा था.