दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

कोरोना वायरस : कनाडा के प्रधानमंत्री की पत्नी की सेहत में सुधार - health of wife of pm trudeau

कोरोना वायरस की जांच में जस्टिन ट्रूडो की पत्नी संक्रमित पाई गईं थीं. हालांकि अब उनके स्वास्थ्य में सुधार है और वह ठीक भी हो गईं हैं. उन्होंने बयान में कहा कि मैं अच्छा महसूस कर रही हूं.

improvement-in-health-of-wife-of-pm-trudeau
कनाडा के प्रधानमंत्री की पत्नी की सेहत में सुधार

By

Published : Mar 29, 2020, 3:34 PM IST

टोरंटो : कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की पत्नी ने शनिवार को कहा कि वह अब ठीक हो गई हैं. सोफी ट्रूडो कोरोना वायरस से संक्रमित थीं. उन्होंने सोशल मीडिया पर जारी एक बयान में कहा, 'मैं बहुत अच्छा महसूस कर रही हूं.'

सोफी ने कहा कि उनके चिकित्सक और ओटावा जनस्वास्थ्य विभाग ने भी उनके ठीक होने की बात कही है.

ट्रूडो के कार्यालय ने 12 मार्च को घोषणा की थी कि लंदन की यात्रा से वापस लौटने के बाद बीमार पड़ने पर हुई जांच में सोफी कोरोना से संक्रमित पाई गई थीं.

इसके बाद से ही प्रधानमंत्री और उनका परिवार स्वयं ही घर में पृथक हो गए थे. हालांकि, प्रधानमंत्री और उनके तीन बच्चों में कोरोना वायरस संक्रमण के कोई लक्षण नहीं दिखे.

सोफी ने कहा, 'अपने दिल की गहराइयों से, मैं आप सभी को शुक्रिया कहना चाहती हूं, जिन्होंने मेरे लिए शुभकामनाएं भेजीं. मैंने उन सभी को अपना प्यार भेजा है, जो अभी पीड़ित हैं.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details