दिल्ली

delhi

अमेरिकी सीनेट में राष्ट्रपति ट्रंप के खिलाफ महाभियोग प्रक्रिया जारी

By

Published : Jan 22, 2020, 7:53 AM IST

Updated : Feb 17, 2020, 11:00 PM IST

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ महाभियोग पर संसद के ऊपरी सदन सीनेट में सुनवाई जारी है. डेमोक्रेट सांसदों ने सीनेट के नेता मिच मैककोनेल पर आरोप लगाया कि वह इस प्रक्रिया के लिए प्रस्तावित नियम लाकर मामले को दबाने की कोशिश कर रहे हैं. पढ़ें खबर विस्तार से...

impeachment-trial-of-president-donald-trump-begins-in-us-senate
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

वॉशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ संसद के ऊपरी सदन सीनेट में शुरू हुई महाभियोग की प्रक्रिया पर दुनिया की नजर है. ट्रंप के खिलाफ महाभियोग की प्रक्रिया मंगलावर से जारी है.

सीनेट में राष्ट्रपति ट्रंप के खिलाफ महाभियोग प्रक्रिया जारी

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ ऐतिहासिक महाभियोग की सुनवाई आरोप-प्रत्यारोप के बीच शुरू हुई.

पढ़ें : ट्रंप के खिलाफ महाभियोग : चर्चा के लिए सीनेट के प्रस्तावित नियमों पर मतदान

डेमोक्रेट सांसदों ने सीनेट के नेता मिच मैककोनेल पर आरोप लगाया कि वह इस प्रक्रिया के लिए प्रस्तावित नियम लाकर मामले को दबाने की कोशिश कर रहे हैं.

रिपब्लिकन मैककोनेल ने कुछ बुनियादी नियम प्रस्तावित किये हैं जिसके तहत पहले चरण में गवाहों और सबूतों पर कुछ कड़े प्रतिबंध लागू होंगे और यह मामला तेजी से आगे बढ़ेगा.

उन्होंने यह भी कहा है कि वह इस नियम को बदलने की डेमोक्रेट सांसदों की कोशिश को तुरंत रोक देंगे.

Last Updated : Feb 17, 2020, 11:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details