वाशिंगटन : महाभियोग मामले में संसद के निचले सदन प्रतिनिधि सभा में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ सुनवाई शुरू हो गई है. सुनवाई का पहली बार प्रसारण किया जा रहा है.ट्रंप के खिलाफ महाभियोग कार्रवाई के लिए अमेरिका के डेमोक्रेटिक सांसदों ने आठ और गवाहों की सूची जारी की है. ये राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की महाभियोग जांच के तहत, खुली सुनवाई में गवाही देंगे.
यूक्रेन में अमेरिका के शीर्ष राजनयिक विलियम टेलर और यूरोपीय तथा यूरेशिया मामलों के उप सहायक विदेश मंत्री जॉर्ज केंट की गवाही के साथ जन सुनवायी आरंभ होगी.
बुधवार की दोपहर को रूस, यूक्रेन और यूरेशिया मामलों के लिए उप सहायक रक्षा मंत्री लॉरा कूपर तथा राजनीतिक मामलों के लिए अवर विदेश मंत्री डेविड हेल जांच समिति के समक्ष पेश होंगे.
सांसदों ने जांच के दौरान बंद कमरे में हुई सुनवाई में इन सभी आठों के बयान दर्ज किए. प्रतिनिधि सभा में वर्चस्व रखने वाले डेमोक्रेट्स ने सितंबर में जांच शुरू की थी.