न्यूयॉर्क/नई दिल्ली :अमेरिका के व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की अध्यक्षता में अमेरिकी नागरिकता की शपथ लेने वाली भारत की सॉफ्टवेयर डेवलपर ने कहा है कि उन्हें नहीं पता था कि इस कार्यक्रम को रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रीय सम्मेलन के दौरान प्रसारित किया जा रहा है. महिला ने कहा कि उन्होंने 'कभी सपने में भी नहीं सोचा था' कि ऐसा कुछ होगा. मीडिया में आई एक खबर में यह बात सामने आई है.
न्यूयॉर्क टाइम्स ने खबर दी कि 35 वर्षीय सुधा सुंदरी नारायणन ने कहा व्हाइट हाउस में शपथ लेने वाले आव्रजकों को नहीं बताया गया था कि उन्हें नागरिकता दिए जाने के कार्यक्रम को मंगलवार को सम्मेलन के दौरान प्रसारित किया गया.
नारायणन ने कहा, 'मैं अचंभित एवं उत्साहित थी'
खबर में कहा गया कि नारायणन ने कहा कि उनकी ट्रंप की आव्रजन नीतियों को लेकर कोई राय नहीं है और कहा कि उन्हें समारोह के रिपब्लिकन सम्मेलन में प्रसारित किए जाने की जानकारी उस वक्त हुई 'जब उनके एक उत्साहित दोस्त ने उस रात उन्हें फोन कर बताया कि वह टीवी पर दिख रही हैं'
खबर में नारायणन के हवाले से कहा गया, 'मैंने ऐसा कुछ होने का कभी सपना नहीं देखा था. मैं बहुत ही साधारण महिला हूं जो अपने परिवार को चलाने की कोशिश कर रही है.'