दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

अमेरिका: 'बेहद खतरनाक' तूफान लॉरा तट से टकराया - राष्ट्रीय चक्रवात केंद्र

तूफान लॉरा अमेरिका के लुइसियाना में गुरुवार तड़के पहुंच गया. जिसने वहां भारी तबाही मचाई है. मौसम विभाग के मुताबिक लॉरा श्रेणी चार के तूफान के तौर पर मजबूत होकर 'बेहद खतरनाक' तूफान में बदल गया है.

Hurricane Laura hit the coast in america
बेहद खतरनाक तूफान लॉरा

By

Published : Aug 27, 2020, 5:54 PM IST

Updated : Aug 27, 2020, 6:04 PM IST

ह्यूस्टन :अमेरिका में लॉरा श्रेणी चार के तूफान के तौर पर मजबूत होकर 'बेहद खतरनाक' तूफान में बदलने के बाद यह गुरुवार तड़के लुइसियाना के तट से टकराया. अमेरिकी अधिकारियों ने इस तूफान के बेहद विनाशकारी प्रभाव की चेतावनी दी है.

तटीय इलाकों से टकराया तूफान लॉरा
राष्ट्रीय चक्रवात केंद्र ने बताया कि तूफान लॉरा की वजह से 240 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से हवाएं चल रही हैं और राज्य में यह अपने साथ 'विनाशकारी तूफान, खतरनाक हवाएं और अचानक बाढ़ जैसी स्थिति' लेकर आया है.

लुइसियाना और टेक्सास तटों की ओर बढ़ते हुए यह तूफान बेहद तेजी से श्रेणी चार में बदला था और तट से टकराते समय यह सबसे खतरनाक श्रेणी पांच में बदलने के कगार पर था.

पूर्वानुमान लगाने वालों का कहना है कि इसकी हवाएं इमारतों को ध्वस्त कर सकती हैं, पेड़ों को उखाड़ सकती हैं और वाहनों को खिलौने की तरह हवा में उछाल सकती है.

लॉरा की वजह से उत्तर और पूर्व में बाढ़ आने का खतरा है. इससे अरकनसास, ओहायो और टेनिसी घाटी प्रभावित होंगी. लॉरा से कहीं-कहीं आंधी के साथ बवंडर की भी संभावना है.

राष्ट्रीय तूफान केंद्र की ओर से जारी परामर्श में बताया गया है कि अभी ऐसा प्रतीत हो रहा है कि ह्यूस्टन बड़े पैमाने पर क्षति और बिजली जाने जैसी मुश्किल का सामना करने से बच जाएगा. हालांकि यहां तेज हवाएं और तूफानी मौसमों का सामना करना पड़ सकता है. वहीं विनी, लिबर्टी, लिविंगस्टोन जैसे पूर्वी शहर अब भी खतरनाक हवाओं का सामना कर सकते हैं.

लुइसियाना के गवर्नर जॉन बेल एडवार्ड ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा था कि लुइसियाना में तूफान की वजह से बाढ़ जैसी स्थिति होनी शुरू हुई है और वह भी तूफान से पहले.

पढ़ें -अमेरिका के लुइसियाना में तूफान 'लॉरा' का बढ़ता खतरा, अलर्ट जारी

टेक्सास के तटीय इलाकों गॉलवेस्टोन, बेयूमाउंट और पोर्ट आर्थर के 4,00,000 लोगों को स्थान खाली करने को कहा गया है.

टेक्सास के गवर्नर ग्रेग अबॉट ने बुधवार को संवाददाताओं को कहा था कि इस तूफान की राह में आने वाले स्थानों के लोगों को तुरंत सुरक्षित स्थानों पर चले जाना चाहिए, यदि उन्होंने अभी तक ऐसा नहीं किया है.

इसी बीच भारतीय-अमेरिकी गैर लाभकारी संगठन सेवा इंटरनेशनल ने तैयारियों और राहत कार्य में मदद के लिए अपने स्वयंसेवकों को लगाया है.

Last Updated : Aug 27, 2020, 6:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details