दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

Hurricane Ida का असर, न्यू ऑरलियन्स में बिजली गुल, कई मकानों से छत उड़े - मैक्सिको की खाड़ी में उठा इडा

होमलैंड सिक्योरिटी एंड इमरजेंसी प्रिपेयरनेस (Homeland Security & Emergency Preparedness) के सिटी कायार्लय ने ट्वीट किया कि ऊर्जा कंपनी एंटरगी ने पुष्टि की कि न्यू ऑरलियन्स में बिजली की सप्लाई संभव नहीं हो पा रही है, केवल जनरेटर से ही शहर में बिजली की आपूर्ति हो रही है.

Hurricane Ida का असर
Hurricane Ida का असर

By

Published : Aug 30, 2021, 11:31 AM IST

Updated : Aug 30, 2021, 1:03 PM IST

न्यू ऑरलियन्स : अमेरिका में आए तूफान इडा (Hurricane Ida) की वजह से न्यू ऑरलियन्स (New Orleans) का पूरा शहर अब अंधेरे में है. इस तूफान के अमेरिका के लुइसियाना के तट से टकराने के कुछ देर बाद न्यू ऑरलियंस में बिजली की आपूर्ति बंद हो गई. इस तूफान के तट से टकराने के बाद कई मकानों के छत उड़ गए हैं, तो कई इलाके जलमग्न हो गए हैं. यह तूफान अब तक के सबसे शक्तिशाली तूफानों में से एक था. यह जानकारी न्यू ऑरलियन्स के सरकारी अधिकारियों ने दी.

होमलैंड सिक्योरिटी एंड इमरजेंसी प्रिपेयरनेस (Homeland Security & Emergency Preparedness) के सिटी कायार्लय ने ट्वीट किया कि ऊर्जा कंपनी एंटरगी ने पुष्टि की कि न्यू ऑरलियन्स में बिजली की सप्लाई संभव नहीं हो पा रही है, केवल जनरेटर से ही शहर में बिजली की आपूर्ति हो रही है.

अमेरिका में आए तूफान इडा का कहर

राष्ट्रीय मौसम सेवा (National Weather Service) के मुताबिक, इडा अब कमजोर पड़कर श्रेणी तीन तूफान में तब्दील हो चुका है. इस तूफान में अब 115 मील प्रति घंटे (193 किलोमीटर प्रति घंटे) की रफ्तार से हवाएं चल रही है जो अब शहर के पश्चिम की ओर बढ़ रही है.

पढ़ें : अमेरिका : 'इडा' तूफान के लुइसियाना तट पर पहुंचने से पहले हवा की गति 150 किमी तक पहुंची

बता दें कि मैक्सिको की खाड़ी में उठा इडा तूफान स्थानीय समयानुसार रविवार तड़के अमेरिका के लुइसियाना तट से टकराने से कुछ घंटे पहले ही श्रेणी चार के प्रचंड तूफान में तब्दील हो गया था. लुइसियाना में 150 मील प्रति घंटे (240 किमी प्रति घंटे) की रफ्तार से तेज हवाओं के साथ लैंडफॉल किया था. इस तूफान के असर से कई घरों के छत उड़ गए और तटीय इलाकों में पानी भर गया.

16 साल पहले भी इसी महीने में तूफान कैटरीना ने लुइसियाना और मिसीसिपी में तबाही मचाई थी. इडा ऐसे समय आया है, जब क्षेत्र में कोविड रोधी टीकाकरण की कम दर और कोरोना वायरस के डेल्टा स्वरूप की वजह से संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं.

Last Updated : Aug 30, 2021, 1:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details