बोस्टन (अमेरिका) : अमेरिका में संघीय आव्रजन अधिकारियों ने हाल के सप्ताह में मानवीय कारणों से देश में अस्थायी प्रवेश की मांग करने वाले सैकड़ों अफगान नागरिकों के आवेदन को खारिज कर दिया है, जिससे अफगानों और उनके समर्थकों को निराशा हुई है.
आव्रजन के पैरोकारों का कहना है कि जो बाइडन प्रशासन ने अगस्त में अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों की वापसी के बाद अफगान नागरिकों की मदद के अपने वादे को पूरा नहीं किया है. टेक्सास की अटॉर्नी कैटलिन रोव ने कहा, यह बहुत निराशाजनक है. रोव ने कहा कि हाल में उनके पांच आवेदनों को नामंजूर कर दिया गया. इसमें एक आवेदन अफगान पुलिस अधिकारी का भी था जिसने अमेरिकी सैनिकों की मदद की थी.
अमेरिकी सैनिकों की वापसी के बाद से अमेरिकी नागरिकता और आव्रजन सेवा (यूएससीआईसी) को मानवीय आधार पर देश में आने की इजाजत के लिए 35,000 से ज्यादा आवेदन मिले हैं. यूएससीआईसी की प्रवक्ता विक्टोरिया पाल्मर ने इस सप्ताह बताया कि इन आवेदनों में से करीब 470 को खारिज कर दिया गया और 140 से ज्यादा आवेदनों को सशर्त मंजूरी दी गई है.