दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

हाउडी मोदी बड़े विचारों, दूरदर्शी नेतृत्व का जबरदस्त प्रदर्शन : अमेरिकी राजनयिक

शीर्ष अमेरिकी राजनयिक एलिस जी वेल्स ने ह्यूस्टन में हुए हाउडी मोदी कार्यक्रम को लेकर कहा है कि अमेरिका में प्रवासी भारतीय समुदाय की ताकत अद्वितीय है. कार्यक्रम में भारतीय-अमेरिकी समुदाय के लोगों को संबोधित करना दूरदर्शी नेतृत्व का जबरदस्त प्रदर्शन है. पढ़ें पूरी खबर...

एलिस जी वेल्स ( सौ, विकिपीडिया)

By

Published : Sep 23, 2019, 5:11 PM IST

Updated : Oct 1, 2019, 5:22 PM IST

ह्यूस्टन: अमेरिका की एक शीर्ष राजनयिक ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का यहां हाउडी मोदी कार्यक्रम में भारतीय-अमेरिकी समुदाय के लोगों को संबोधित करना दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए बड़े विचारों तथा दूरदर्शी नेतृत्व का जबरदस्त प्रदर्शन था.

दक्षिण और मध्य एशिया के लिए कार्यवाहक सहायक मंत्री एलिस जी वेल्स ने कहा कि अमेरिका में प्रवासी भारतीय समुदाय की ताकत अद्वितीय है.

प्रधानमंत्री मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने एनआरजी स्टेडियम में यहां हाउडी मोदी कार्यक्रम में 50 हजार भारतीय-अमेरिकियों के जनसमूह को संबोधित किया.

पढ़ें-यूएनजीए सत्र में भाग लेने न्यूयॉर्क पहुंचे मोदी

वेल्स ने ट्वीट किया, हाउडी, मोदी कार्यक्रम अपार जनसमूह, बड़े विचारों और दूरदर्शी नेतृत्व का जबरदस्त प्रदर्शन था.

उन्होंने कहा, ट्रंप और मोदी अमेरिका-भारत रणनीतिक साझेदारी को बढ़ाने के लिए अपनी प्रतिबद्धता को साझा कर रहे हैं.

अमेरिका के कई शीर्ष सांसदों ने हाउडी, मोदी कार्यक्रम में संबोधन के लिए मोदी की प्रशंसा की है.

टेक्सास से सीनेटर जॉन कॉर्निन ने कहा कि हाउडी, मोदी कार्यक्रम के लिए राष्ट्रपति ट्रंप के साथ ह्यूस्टन आने के लिए प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद.

Last Updated : Oct 1, 2019, 5:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details