ह्यूस्टनः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हाउडी मोदी कार्यक्रम के लिए अपने अमरीकी दौरे पर हैं इस दौरान पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप ने ह्यूस्टन में 50,000 अमेरिकी भारतीय लोगों को संयुक्त रूप से संबोधित किया. भारत केंद्रित रणनीतिक एवं पैरोकार समूह के प्रमुख ने कहा कि पीएम मोदी और ट्ंरप का यह संबोधन भारतीय-अमेरिकी संबंधों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है.
यूएस इंडिया स्ट्रैटेजिक एंड पार्टनरशिप फोरम (USISPF) के अध्यक्ष मुकेश आघी ने कहा, राष्ट्रपति ट्रंप और प्रधानमंत्री मोदी द्वारा ह्यूस्टन में 50,000 भारतीय अमेरिकी लोगों को संबोधित करना हमारे द्विपक्षीय संबंध के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है.
उन्होंने कहा, 'इस सम्मेलन ने न केवल हमारे नेताओं के बीच घनिष्टता दिखाई बल्कि उनकी अमेरिका-भारत साझेदारी के लिए प्रतिबद्धता भी जाहिर की है. यही वजह है कि दोनों देश एक-दूसरे के स्वाभाविक सहयोगी बने रहेंगे.'
आघी ने कहा कि हाउडी, मोदी रैली दोहराती है कि दोनों देशों के साझा मूल्य हैं और स्वतंत्रता, आजादी तथा उदारता के लिए उनका प्रेम दोनों देशों को एक-दूसरे से जोड़ता है.