न्यूयॉर्क :अमेरिकी इतिहास का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान सोमवार को एक नर्स की देखभाल के साथ शुरू हुआ, इसके साथ ही वो अमेरिका में कोविड-19 के लिए टीकाकरण करने वाली पहली व्यक्ति बन गई है. इसी के साथ देश में लगभग 300,000 लोगों की जान लेने वाले वायरस की रोकथाम के लिए इस टीकाकर को एक मील के पत्थर की तरह देखा जा रहा है.
फ्रंटलाइन नर्स सैंड्रा लिंडसे को सोमवार को लॉन्ग आइलैंड क्वींस में जेविश मेडिकल सेंटर में फाइजर और उसके जर्मन पार्टनर बायोटेक द्वारा विकसित टीका लगाया गया.
लिंडसे को टीका देने से ठीक पहले न्यूयॉर्क के गवर्नर एंड्रयू क्यूमो ने कहा कि यह महामारी भयावह है. यह एक आधुनिक-युद्ध का मैदान की तरह थी और इसीलिए आपने जो किया उसके लिए आप 'हीरो' हैं. और इस शब्द के साथ आपकी सराहना की जानी चाहिए है.
उन्होंने कहा कि टीका वह हथियार है, जो महामारी के साथ जारी युद्ध को समाप्त कर देगा. यह कोरोना वायरस के आखिरी अध्याय की शुरुआत है. इस दौरान लिंडसे को टीका लगते देख क्यूमो ने तालियां बजाईं.