दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

बाइडेन समर्थकों ने हिंदू समुदाय से मांगा डेमोक्रेट उम्मीदवारों के लिए समर्थन - हिंदू अमेरिकन्स फॉर बाइडेन

अमेरिका के जॉर्जिया प्रांत में पांच जनवरी को सीनेट चुनाव होने हैं. राज्य में हिंदू समुदाय से जुड़े तकरीबन एक लाख लोग रहते हैं. बाइडेन हिंदू-अमेरिकी समर्थकों ने यहां रहने वाले हिंदू समुदाय के लोगों से डेमोक्रेटिक पार्टी के प्रत्याशियों को वोट देने की अपील की है. पढ़ें विस्तार से....

georgia senate
बाइडेन

By

Published : Dec 8, 2020, 7:17 PM IST

वॉशिंगटन : नव निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन के हिंदू-अमेरिकी तथा दक्षिण-एशियाई समर्थक जॉर्जिया के हिंदू समुदाय से अनुरोध कर रहे हैं कि पांच जनवरी को होने जा रहे सीनेट चुनाव में वे डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवारों का समर्थन करें.

हाल के वर्षों में जॉर्जिया में हिंदू-अमेरिकी लोगों की आबादी में उल्लेखनीय इजाफा हुआ है, अब राज्य में समुदाय के करीब 1,00,000 लोग रहते हैं, जो भारत, भूटान, नेपाल, गुयाना, त्रिनिदाद और टोबैगो से हैं.

हिंदू अमेरिकन्स फॉर बाइडेन की सह अध्यक्ष सोहिनी सरकार ने कहा, 'जॉर्जिया में रह रहे हिंदुओं को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि उनके सीनेटर समावेश और बहुलतावाद के लिए संघर्ष करने वाले हों, न कि वे जो राज्य को नस्लवाद और विदेशियों से भय के काले दिनों में वापस ले जाएं.'

डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से यहां से उम्मीदवार जोन ओसोफ और राफेल वार्नोक हैं.

यह भी पढ़ें-लॉयड ऑस्टिन बन सकते हैं अमेरिका के पहले अश्वेत रक्षा सचिव

'हिंदू अमेरिकन्स फॉर बाइडेन' और 'साउथ एशियन्स फॉर बाइडेन' ने संयुक्त विज्ञप्ति जारी कर आरोप लगाया कि रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डेविड परड्यू और कैली लोएफ्लर ने बीते कुछ महीनों में अनेक नस्लवादी एवं जेनोफोबिक टिप्पणियां की हैं और साफ कर दिया है कि उनका एजेंडा हिंदुओं और अन्य दक्षिण एशियाई लोगों की आकांक्षाओं के अनुरूप नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details