दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

आयोवा में बाइडेन से आगे हैं ट्रंप : मत सर्वेक्षण

डोनाल्ड ट्रंप को राज्य के पंजीकृत मतदाताओं में से 48 प्रतिशत का समर्थन मिला, वहीं बाइडेन को 41 प्रतिशत का समर्थन मिला, जबकि इससे पहले अक्टूबर में मॉनमाउथ यूनिवर्सिटी पोल में ट्रंप को 48 फीसदी और बाइडेन को 47 प्रतिशत समर्थन मिला था.

आयोवा में बाइडेन से आगे हैं ट्रंप : मत सर्वेक्षण
आयोवा में बाइडेन से आगे हैं ट्रंप : मत सर्वेक्षण

By

Published : Nov 2, 2020, 9:19 AM IST

वॉशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए सिर्फ एक दिन बाकी हैं और एक नए मत सर्वेक्षण में आयोवा में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को उनके डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंद्वी जो बाइडेन से सात अंकों की बढ़त मिली है. हालांकि, इस राज्य ने 2008 और 2012 के चुनाव में ओबामा-बाइडेन को अपना समर्थन दिया था.

वहीं 2016 में ट्रंप ने यहां से 51.15 प्रतिशत वोट जीते थे, जबकि उनके तत्कालीन डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंद्वी को 41.74 प्रतिशत वोट मिले थे.

द हिल न्यूज वेबसाइट के मुताबिक, शनिवार को जारी हुए डेस मोइनेस रजिस्टर/मीडियाकॉम आयोवा पोल के अनुसार, ट्रंप को राज्य के पंजीकृत मतदाताओं में से 48 प्रतिशत का समर्थन मिला, वहीं बाइडेन को 41 प्रतिशत का समर्थन मिला, जबकि इससे पहले अक्टूबर में मॉनमाउथ यूनिवर्सिटी पोल में ट्रंप को 48 फीसदी और बाइडेन को 47 प्रतिशत समर्थन मिला था.

यह भी पढ़ें :ड्यूटी पर तैनात न्यूयार्क पुलिसकर्मी ने बोला 'ट्रंप 2020', निलंबित

ट्रंप और बाइडेन दोनों ने आयोवा में अक्टूबर में प्रचार अभियान चलाया था. अब एक बार फिर रविवार को यहां राष्ट्रपति की रैली होने की संभावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details