दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

अमेरिका में रिकॉर्ड तोड़ बारिश, व्हाइट हाउस के बेसमेंट तक जा घुसा पानी - व्हाइट हाउस में बाढ़

वॉशिंगटन में भारी बारिश से बाढ़ आ गई है. हालात ऐसे है कि व्हाइट हाउस के बेसमेंट तक में बाढ़ से अपना कहर बरसाया है. हालांकि, बचावकर्मियों ने कई लोगों की जान बचाई है और एहतियातन लोगों को गाड़ी चलाने से मना किया है. पढ़ें पूरी खबर.

घटनास्थल की तस्वीर

By

Published : Jul 9, 2019, 6:07 PM IST

वॉशिंगटन: अमेरिका में बारिश से आई बाढ़ ने भारी तबाही मचा रखी है. इस बाढ़ ने सभी पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिये हैं. बारिश का आलम ये है कि बाढ़ का पानी व्हाइट हाउस के बेसमेंट तक में घुस गया और कई लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा.

अमेरिका में भारी बारिश से मची तबाही

बता दें, बाढ़ के पानी में कई गाड़ियां भी डूब गईं हैं, जबकि कई गाड़ियों को बचावकर्मियों की मदद से बाहर निकाला गया है. अमेरिका में बाढ़ से मची भारी तबाही को लेकर देश की नेशनल वेदर सर्विस (NWS) ने कहा कि यह काफी जानलेवा स्थिति है.

इसके साथ ही मौसम विभाग ने बताया कि अर्लिंग्टन (Arlington) के पास वर्जीनिया (Virginia) में 4.5 इंच बारिश दर्ज की गई. वहीं रोनाल्ड रीगन वॉशिंगटन नेशनल एयरपोर्ट (Ronald Reagan Washington National Airport) पर लगभग 3.4 इंच बारिश मापी गई. इसके अलावा फ्रेडरिक (Frederick) के पास मैरीलैंड (Maryland) में 6.3 इंच बारिश दर्ज की गई.

पढ़ें:अमेरिका के शॉपिंग प्लाजा में भयानक धमाका, 21 लोग घायल

आपको बता दें, विभाग द्वारा जारी किये गए ये आंकड़े केवल दो घंटे के हैं. मौसम विभाग का कहना है कि दो घंटो के भीतर हुई इस बारिश ने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिये हैं.

वहीं आपदा के संबंध में वर्जीनिया (Virginia) के फेयरफैक्स काउंटी फायर एंड रेस्क्यू (Fairfax County Fire and Rescue) ने कहा कि उन्होंने पूरे काउंटी में बाढ़ से बचाने के लिए 30 से अधिक कॉल का जवाब दिया है.

गौरतलब है कि बाढ़ की स्थिति को देखते हुए वॉशिंगटन के उच्च संग्रहालयों और स्मारकों को भी बंद कर दिया गया था. हालांकि, बचावकर्मियों ने इस दौरान कई लोगों की जान बचाई. साथ ही लोगों को गाड़ी न चलाने की भी सलाह दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details