वॉशिंगटन: अमेरिका में बारिश से आई बाढ़ ने भारी तबाही मचा रखी है. इस बाढ़ ने सभी पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिये हैं. बारिश का आलम ये है कि बाढ़ का पानी व्हाइट हाउस के बेसमेंट तक में घुस गया और कई लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा.
बता दें, बाढ़ के पानी में कई गाड़ियां भी डूब गईं हैं, जबकि कई गाड़ियों को बचावकर्मियों की मदद से बाहर निकाला गया है. अमेरिका में बाढ़ से मची भारी तबाही को लेकर देश की नेशनल वेदर सर्विस (NWS) ने कहा कि यह काफी जानलेवा स्थिति है.
इसके साथ ही मौसम विभाग ने बताया कि अर्लिंग्टन (Arlington) के पास वर्जीनिया (Virginia) में 4.5 इंच बारिश दर्ज की गई. वहीं रोनाल्ड रीगन वॉशिंगटन नेशनल एयरपोर्ट (Ronald Reagan Washington National Airport) पर लगभग 3.4 इंच बारिश मापी गई. इसके अलावा फ्रेडरिक (Frederick) के पास मैरीलैंड (Maryland) में 6.3 इंच बारिश दर्ज की गई.