दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

ह्यूस्टन में 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम से पहले तूफान ने मचाई तबाही - भारतीय-अमेरिकी समुदाय

भारत-अमेरिका के साथ पूरी दुनिया ह्यूस्टन में रविवार को होने वाले 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम के लिए उत्साहित है. वहीं ह्यूस्टन में लगातार हो रहे बारिश ने कहर बरपाया दिया है. मौसम के हालात को देखते हुए गवर्नर ने राज्य के कई हिस्सों में आपातकाल की स्थिति घोषित कर दी है. पढ़ें विस्तार से...

'हाउडी मोदी' कार्यक्रम से पहले तूफान की मार

By

Published : Sep 20, 2019, 12:05 PM IST

Updated : Oct 1, 2019, 7:46 AM IST

ह्यूस्टन: अमेरिका में 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम की तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प 50,000 से अधिक भारतीय अमेरिकियों को संबोधित करेंगे, लेकिन इस कार्यक्रम से पहले ही ह्यूस्टन में एक उष्णकटिबंधीय तूफान ने भारी तबाही मचाई है.

इसके कारण टेक्सास के कई हिस्सों में गवर्नर को आपातकाल घोषित करना पड़ा है.

टेक्सास के गवर्नर ने ग्रेग एबॉट ने कहा कि मौसम में एकदम परिवर्तन आया. 'ट्रॉपिकल डिप्रेशन इमेल्डा' गुरुवार टेक्सास पहुंचा जिसके कारण यहां भारी बारिश हुई, बिजली आपूर्ति ठप हो गई और टेक्सास में लोगों को घरों के भीतर रहने की हिदायत दी गई. चक्रवाती तूफान से बाढ़ और आंधी आ गई. दक्षिण-पूर्वी टेक्सास में तत्काल बचाव और चेतावनी जारी की गई है.

ह्यूस्टन में लगातार हो रहे बारिश ने कहर बरपाया दिया है...

टेक्सास के गवर्नर ग्रेग एबॉट ने दक्षिण पूर्वी टेक्सास की 13 काउंटी में आपातकाल की घोषणा कर दी है.

राष्ट्रीय मौसम सेवा ने बताया कि जिन इलाकों में सर्वाधिक बारिश हुई है, वहां अब इसमें कमी आ रही है लेकिन फोर्ट बेंड, हैरिस और गालवेस्टन काउंटी के कुछ इलाकों में हर घंटे दो से तीन इंच की अतिरिक्त बारिश हो रही है.

हालांकि, मौसम का असर 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम के आयोजकों पर नहीं पड़ा है. सभी लगातार उत्साहित होकर काम कर रहे हैं और कार्यक्रम की सफलता के लिए आश्वस्त हैं.

आयोजन में मदद करने वाले एक स्वयंसेवक अचलेश अमर ने बताया कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए 1500 से अधिक स्वयंसेवी दिन-रात काम कर रहे है.

इसे भी पढ़ें- जानें, क्या है हाउडी मोदी और कहां लोगों को संबोधित करेंगे पीएम

उन्होंने कहा कि विशाल कार्यक्रम ह्यूस्टन क्षेत्र में भारतीय-अमेरिकी समुदाय के बढ़ते आकार, शक्ति और फैलाव को दर्शाता है.

आपको बता दें कि 22 सितंबर यानी रविवार की रात (भारतीय समयानुसार) ह्यूस्टन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां संबोधित करेंगे. इस कार्यक्रम में अमेरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी शामिल होने वाले हैं, जहां वह कुछ बड़ा ऐलान भी कर सकते हैं.

Last Updated : Oct 1, 2019, 7:46 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details