रियो डी जिनेरियो : दक्षिण पूर्वी ब्राज़ील में रिकॉर्ड बारिश होने से मरने वालों की संख्या रविवार को बढ़कर 37 तक जा पहुंची. इस वजह से हजारों लोगों को अपने घर छोड़ने को मजबूर होना पड़ा है.
नागरिक सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि मृतकों के अलावा मिनस गेरैस राज्य से 25 लोग भी लापता हैं.
राज्य की राजधानी बेलो होरिजोते में गुरुवार से शुक्रवार तक 24 घंटे के दौरान 171 मिमी (6.7 इंच) बारिश हुई थी. यह 110 साल में सबसे ज्यादा है.