दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

हॉर्वर्ड मेडिकल स्कूल की सलाह- कोरोना की बेचैनी से निबटने के लिए करें योग

अमेरिका के एक प्रमुख चिकित्सा संस्थान ने कोरोना वायरस से जुड़ी व्यग्रता से निबटने के लिए योग, ध्यान लगाने एवं सांस पर नियंत्रण की सलाह दी है. अमेरिका में कोरोना वायरस संक्रमण के कम से कम 3,485 मामले हैं. घातक वायरस से मरने वालों की संख्या 65 पर पहुंच गई है. पढ़ें पूरी खबर...

harvard-medical-school-suggests-for-yoga-to-prevent-from-corona
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Mar 16, 2020, 2:35 PM IST

Updated : Mar 16, 2020, 8:39 PM IST

वॉशिंगटन : अमेरिका के एक प्रमुख चिकित्सा संस्थान ने कोरोना वायरस से जुड़ी व्यग्रता से निबटने के लिए योग, ध्यान लगाने एवं सांस पर नियंत्रण की सलाह दी है.

अमेरिकी रोग नियंत्रण एवं बचाव केंद्र (सीडीसी), राज्य एवं स्थानीय स्वास्थ्य एजेंसियों और सरकार के मुताबिक अमेरिका में कोरोना वायरस संक्रमण के कम से कम 3,485 मामले हैं. घातक वायरस से मरने वालों की संख्या 65 पर पहुंच गई है.

हॉर्वर्ड मेडिकल स्कूल ने अपने नये स्वास्थ्य दिशा-निर्देश में कहा है कि योग, ध्यान एवं सांस लेने पर नियंत्रण, 'शांत होने के कुछ सही एवं आजमाए हुए तरीके हैं.'

'कोरोना वायरस की व्यग्रता से निपटने' विषय पर लेख इस हफ्ते प्रकाशित हुआ है. हार्वर्ड मेडिकल स्कूल के संकाय एवं यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया के डेविड गेफेन स्कूल ऑफ मेडिसिन के बोर्ड प्रमाणित मनोरोग चिकित्सक जॉन शार्प ने कहा, ' नियमित ध्यान बहुत राहत देने वाला है.'

उन्होंने कहा, 'अगर आप योग नहीं करते हैं? जब तक मन न करे, तब तक कोशिश न करें. कई बार कुछ नई चीजें करना और नई गतिविधियों का पता लगा कर आप लाभ ले सकते हैं. योग स्टूडियो और पॉकेट योग जैसे ऐप पर विचार कर सकते हैं.'

ये भी पढ़ें :विश्व में कोरोना : इटली में 1800 की मौत, 65 हजार से ज्यादा को अस्पताल से छुट्टी

उन्होंने कहा कि वायरस को लेकर बुरी ही खबरें आएंगी. उन्होंने लोगों से अपील की कि वे जन स्वास्थ्य विशेषज्ञों की बात सुनें, जो उन्हें सही रास्ता दिखा सकते हैं.

इस बीच, विश्व हिन्दू कांग्रेस अमेरिका ने कहा कि उसने कोविड-19 की वैश्विक महामारी के चलते उत्पन्न चिंता एवं मानसिक स्वास्थ्य के विषयों से निबटने के अपने प्रयासों के तहत पूरे उत्तरी अमेरिका में हवन और प्रार्थनाएं आयोजित की.

हॉर्वर्ड मेडिकल स्कूल की ओर से जारी स्वास्थ्य दिशा-निर्देश रिपोर्ट की तरफ इशारा करते हुए एक सामुदायिक आयोजक, अनिल शर्मा ने कहा, ' आसन, ध्यान और प्राणायाम उस बेचैनी को कम कर सकता है जो पृथक रहने को लेकर लोगों में पैदा हो रही है.'

Last Updated : Mar 16, 2020, 8:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details