दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

कांग्रेस में राष्ट्रपति बाइडेन के पहले संबोधन में हैरिस और पेलोसी ने इतिहास रचा

उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और सदन की अध्यक्ष नैंसी पेलोसी ने राष्ट्रपति जो बाइडेन के कांग्रेस के पहले संयुक्त सत्र के दौरान मंच साझा कर इतिहास रच दिया है.

कमला हैरिस
कमला हैरिस

By

Published : Apr 29, 2021, 4:07 PM IST

वॉशिंगटन : उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और सदन की अध्यक्ष नैंसी पेलोसी ने राष्ट्रपति जो बाइडेन के कांग्रेस के पहले संयुक्त सत्र के दौरान मंच साझा कर इतिहास रच दिया है. यह पहली बार है जब कांग्रेस को संबोधित करने के दौरान दो महिलाएं राष्ट्रपति के पीछे बैठीं.

हैरिस (56) अमेरिकी उपराष्ट्रपति बनने वाली पहली भारतीय मूल की अमेरिकी तथा पहली अश्वेत महिला भी हैं. वह बुधवार रात को कांग्रेस के संयुक्त सत्र में दिए गए राष्ट्रपति बाइडेन के पहले भाषण के दौरान उनके दाहिने तरफ बैठी नजर आईं.

वहीं, 81 वर्षीय पेलोसी जो 2007 में, सदन की अध्यक्ष बनने वाली पहली महिला थी, वह राष्ट्रपति के बाएं तरफ बैठीं दिखी.

हैरिस से जब संबोधन के लिए राष्ट्रपति के पीछे दो महिलाओं के बैठने के महत्व के बारे में पूछा गया तो उन्होंने संवाददाताओं से कहा यह 'सामान्य' है.

पढ़ें - बाइडेन ने आव्रजन सुधार संबंधी विधेयक पारित करने का किया अनुरोध

वहीं, जब इस ऐतिहासिक क्षण के बारे में पेलोसी का नजरिया जानना चाहा तो उन्होंने एमएसएनबीसी से कहा, 'यह समय की बात है.'

पेलोसी ने अपने भाषण से कुछ वक्त पहले कहा, 'यह काफी उत्साहित करने वाला है. और इतिहास रचना बहुत अच्छी बात है. यह समय की बात है.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details