दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

ओसामा का बेटा हमजा बिन लादेन की मौत : ट्रंप ने किया दावा - undefined

डोनाल्ड ट्रंप ने ओसामा बिन लादेन के बेटे हमजा बिन लादेन के मरने की पुष्टि की है. जानें पूरा मामला

ट्रंप

By

Published : Sep 14, 2019, 7:08 PM IST

Updated : Sep 30, 2019, 2:53 PM IST

वाशिंगटन : डोनाल्ड ट्रंप ने ओसामा बिन लादेन के बेटे हमजा बिन लादेन के मरने की पुष्टि की है. ट्रंप का ये दावा 9/11 आतंकी हमलों के 18 साल बाद सामने आया है.

ट्रंप के दावे की सूचना

हमजा को ट्रंप ने बताया था खतरनाक
बीते दो अगस्त को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा था कि अल-कायदा का हमजा बिन लादेन अमेरिका के लिए बहुत बड़ा खतरा था. हालांकि उन्होंने ओसामा बिन लादेन के बेटे की मौत पर कोई टिप्पणी करने से इनकार किया.

व्हाइट हाउस में पत्रकारों ने जब ट्रंप से पूछा कि क्या हमजा की मौत में अमेरिका की कोई भूमिका थी, तो उन्होंने कहा, 'मैं इस बारे में कोई टिप्पणी नहीं कर सकता,लेकिन वह हमारे देश के लिए बहुत ही खतरनाक था. वह हमारे देश के बारे में बहुत बुरी बातें कह रहा था.'

अमेरिकी मीडिया ने विगत एक अगस्त को अनाम अधिकारियों के हवाले से बताया था कि हमजा बिन लादेन की मौत ट्रम्प प्रशासन के पहले दो वर्षों के दौरान ही हो गई थी, लेकिन अमेरिका की ओर से इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.

ट्रम्प ने कहा, 'लेकिन मैं कहूंगा, हमजा बिन लादेन हमारे देश के लिए बहुत बड़ा खतरा था और आप ऐसा नहीं कर सकते. इससे इलावा, मैं कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता हूं.'

Last Updated : Sep 30, 2019, 2:53 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details